BNMU महामना श्री कीर्ति नारायण मंडल को नमन।

महामना श्री कीर्ति नारायण मंडल को नमन।
———
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के माध्यम से दिसंबर 2016 में मेरा चयन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा में असिस्टेंट प्रोफेसर (दर्शनशास्त्र) के रूप में हुआ। तदुपरांत मैंने जून 2017 में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में अपना योगदान दिया। लेकिन दुर्भाग्य से तब तक मैं इस महाविद्यालय के संस्थापक महामना कीर्ति नारायण मंडल को नहीं जानता था।

लेकिन कुछ ही दिनों बाद डॉ. अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास में शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुझे कीर्ति नारायण मंडल साहेब को जानने का अवसर मिला और पता चला कि उन्होंने न मेरे महाविद्यालय सहित दर्जनों शिक्षाण संस्थानों का निर्माण कराया है। उस कार्यक्रम में मेरे सहित सभी लोगों ने कीर्ति बाबू एवं अन्य स्थानीय महापुरुषों के योगदानों को संरक्षित एवं संवर्धित करने का संकल्प लिया था।

आगे मैंने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में छोटे-बड़े सभी कार्यक्रमों की शुरुआत कीर्ति बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि से करने की परंपरा शुरू की। हमने कई बार अपनी ओर से महामना कीर्ति नारायण मंडल साहेब की जन्मतिथि एवं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए।

इधर, हमने वर्तमान प्रधानाचार्य महोदय से 07 अगस्त, 2022 को कीर्ति बाबू के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में बातचीत की। लेकिन प्रधानाचार्य महोदय को कीर्ति बाबू के कुछ परिजनों से पता चला कि जन्मदिवस 07 अगस्त नहीं, बल्कि 18 मार्च है और पुण्यतिथि 07 मार्च है। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि अगले वर्ष 07 मार्च को पुण्यतिथि और 18 मार्च जन्मदिवस समारोह मनाया जाएगा। लेकिन शायद होली की खुशी में हम सबों को कीर्ति बाबू याद नहीं रहे!

मैं अपनी ओर से विनम्रतापूर्वक माफी चाहता हूँ महामना! साथ ही महाविद्यालय प्रशासन से मांग करता हूँ कि महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष महामना कीर्ति बाबू के पुण्यतिथि (07 मार्च) एवं जन्मदिवस (18 मार्च) पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को केंद्र में रखकर बड़े आयोजन हो और इसके लिए बजटीय प्रावधान किया जाए।

सादर नमन।

– #सुधांशु_शेखर