Lohia डॉ. राममनोहर लोहिया प्रतिभा संवर्धन एवं उत्प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन

डॉ. राममनोहर लोहिया प्रतिभा संवर्धन एवं उत्प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन
—–
बिहार सरकार के उप सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पत्र के आलोक में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बुधवार को डॉ. राममनोहर लोहिया प्रतिभा संवर्धन एवं उत्प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें विद्यार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और उनका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याणार्थ कई योजनाएं चलाईं जा रही है। इन योजनाओं की समुचित सूचना लाभार्थियों तक पहुंचाने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि बीएनएमयू में भी बिहार सरकार की कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सभी विद्यार्थी इसका लाभ उठाएं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बीएनएमयू कैम्पस में संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में एसएससी, रेलवे एवं बैंकिंग और बीपीएससी की तैयारी हेतु 60-60 छात्रों का एक-एक बैच संचालित हो रहा है। मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन अन्तर्गत संचालित है। इसमें नेट, गेट, जेआरएफ, पीएच. डी. आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पर्व निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग ) की व्यवस्था है।

विशिष्ट अतिथि मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना‌ चलाई जा रही है। इसमें वित्तीय वर्ष 2018-19 से अति पिछड़ा वर्ग के छात्र / छात्राओं को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एक लाख रुपए मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत दिया जाता है।

मुख्य वक्ता अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी शंभू भारद्वाज ने कहा कि जिले में कई योजनाएं चल रही हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावस, मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के परिसर में एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास शिवनंदन प्रसाद मंडल +2 विद्यालय के परिसर में एक सौ बेड का संचालित है। मुरलीगंज में अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय संचालित है।

इस अवसर पर मुस्कान कुमारी, नैना कुमारी, मनीषा कुमारी, निभा कुमारी, नीलम कुमारी, नूतन कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, राखी कुमारी, रिमी कुमारी, रूपम कुमारी, सरस्वती कुमारी, प्रियंका कुमारी, सिंधु कुमारी, सोनाली कुमारी, सोनी कुमारी, विक्की विजेता, मनीष भारती आदि उपस्थित थे।