BNMU प्रो. आर. पी. राजेश अध्यक्ष एवं डॉ. दिनेश कुमार सचिव चुने गए

*प्रो. आर. पी. राजेश अध्यक्ष एवं डॉ. दिनेश कुमार सचिव चुने गए*
———-
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय शिक्षक संघ को सक्रिय किया जाएगा और इसके माध्यम से महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हेतु प्रयास किए जाएंगे। साथ ही संघ के सदस्यों को कठिनाइयों के समय मदद किया जाएगा। एक आशय का निर्णय सोमवार को विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में संघ को मजबूत करने पर बल दिया। यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में गत दिनों सेवानिवृत्त हुए गणित विभागाध्यक्ष डॉ. एम. एस. पाठक और नव नियुक्त प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

बैठक में सर्वसम्मति से संघ के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसमें मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष सह परीक्षा नियंत्रक प्रो. आर. पी. राजेश को अध्यक्ष एवं जंतु विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दिनेश कुमार को सचिव चुना गया। इसके अलावा हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी को उपाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर को संयुक्त सचिव एवं गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। सभी सदस्यों ने नई टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अंग्रेजी विभागा के एसोसिएट प्रोफेसर सह कुलानुशासक डॉ. बीएन विवेका, इतिहास विभागाध्यक्ष सह परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. गजेन्द्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक बीपी यादव, सिंडिकेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान, मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव, हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रकृति राय, अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार राणा, राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर मिथिलेश कुमार, मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शंकर कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे।