BMMU विश्वविद्यालय को मिलेगा तीन नए असिस्टेंट प्रोफेसर

विश्वविद्यालय को मिलेगा तीन नए असिस्टेंट प्रोफेसर

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा को शीघ्र ही तीन नए असिस्टेंट प्रोफेसर मिलने वाला है। विश्वविद्यालय में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना से
प्राप्त अनुशंसा एवं राज्य सरकार की अनुमति के पश्चात सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शनिवार को अतिथिशाला में संपन्न हुई। इसमें काउंसलिंग में कार्मिक प्रबंधन एवं औद्योगिक संबंध विषय में डॉ. सुनील कुमार एवं डॉ. मनोज कुमार चौधरी और मानवशास्त्र में डॉ. अशोक पाण्डेय उपस्थित हुए।

अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय अधिनियम तथा सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति से संबंधित राज्यपाल सचिवालय की अधिसूचना द्वारा निर्गत परिनियम में अंकित प्रावधान के आलोक
में नियुक्ति प्राधिकार संबंधित विश्वविद्यालय है। अतः सभी उम्मीदवारों की नियुक्ति से पूर्व आयोग के द्वारा वर्णित सभी तथ्यों के आलोक में सांगोपांग जाँच किए जाने का निदेश है। इसके उपरांत संतुष्ट होने तथा नियुक्ति हेतु वर्णित सभी प्रावधानों एवं वैधानिक औपचारिकताओं यथा नियुक्ति के पूर्व अनुशंसित अभ्यर्थियों के चरित्र तथा पूर्व वृत्त के जाँच के साथ उम्मीदवारों के शैक्षिक योग्यता, जन्म तिथि एवं आरक्षण कोटि से संबंधित प्रमाण पत्रों एवं स्वास्थ्य आदि की जाँच कर संतुष्ट हो लेने के बाद ही नियुक्ति की कार्रवाई करने का निदेश प्राप्त हुआ है। इसके अलावा जाँचोपरांत किसी तरह की विसंगति परिलक्षित होने की स्थिति में अविलम्ब विभाग एवं आयोग को अवगत कराने का निदेश मिला है।

उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों से न्यायिक शपथ-पत्र, असैनिक शल्य चिकित्सक द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र एवं
आरक्षी अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटो जमा कराई गई। साथ ही जन्मतिथि से संबंधित प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र (सिर्फ आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए), शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र एवं अन्य संबंधित अभिलेख की जांच की गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, संकायाध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान संकाय प्रो. (डॉ.) राजकुमार सिंह, संकायाध्यक्ष, विज्ञान संकाय प्रो. (डॉ.) नवीन कुमार, कुलानुशासक डॉ. बीएन विवेका, उपकुलसचिव (अकादमिक) डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे। सामान्य शाखा के सहायक अमित कुमार ने काउंसलिंग में सहयोग किया।