BNMU सेहत केंद्र के पीयर एडुकेटर नामित

सेहत केंद्र के पीयर एडुकेटर नामित

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के सेहत केंद्र हेतु एक छात्र एवं एक छात्रा को पीयर एडुकेटर नामित किया गया है। ये हैं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के अंचल कुमार आनंद और स्नातक प्रथम वर्ष की मेघा कुमारी।

युवाओं को किया जाएगा जागरूक

प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि सेहत केंद्र का उद्देश्य शिक्षण संस्थानों के अध्ययनरत युवाओं में स्वास्थ को लेकर जागरूक करना है। सेहत केंद्र के माध्यम से हम स्वास्थ्य के हर पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाता है और स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाता है। इस केंद्र में दो विद्यार्थी पीयर एडूकेटर के रूप में कार्य करते हैं।

उन्होंने बताया कि पीयर एडूकेटर स्वास्थ्य दूत के रूप में कार्य करते हैं। वे युवाओं को स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों और विशेषकर स्वच्छता, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, मादक पदार्थ के दुरूपयोग से हानि, गैर संचारी रोग, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, कम उम्र में गर्भधारण से हानि, सही समय पर विवाह के लाभ आदि पर विस्तृत जानकारी देंगे।

दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि केंद्र द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य एवं चरित्र-निर्माण से संबंधित ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित हो रहा है। इसमें छात्र-छात्राओं को खेलों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक स्वास्थ्य के प्रति शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनका उन्मुखीकरण किया जाता है। सेंटर समय-समय पर पेंटिंग, क्विज़, वाद-विवाद, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। इन आयोजनों को सफल बनाने में पीयर पीयर एडुकेटरों का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

सेहत केंद्र में हैं की सुविधाएं
डॉ. शेखर ने बताया कि पीयर पीयर एडुकेटर युवाओं को सेहत केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देंगे। यहां महर्षि चरक, महर्षि पलंजलि, मंडन मिश्र, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गाँधी, बी. एन. मंडल, कीर्ति नारायण मंडल, ए. पी. जे. अब्दुल कलाम आदि महापुरुषों के चित्र लगाए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित पोस्टर एवं स्लोगन लगाया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी पुस्तकें भी रखी गई हैं।