BNMU मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष बने डॉ. रहमान

मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष बने डॉ. रहमान

विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं निदेशक (अकादमिक) डॉ. एम. आई. रहमान ने गुरुवार को विभागाध्यक्ष के रूप में योगदान दिया। उन्होंने प्रोफेसर डॉ. कैलाश प्रसाद यादव का स्थान लिया है, जिनका स्थानांतरण ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा किया गया है।

मालूम हो कि डॉ. रहमान ने विश्वविद्यालय की विभिन्न जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। वे विश्वविद्यालय में उप कुलसचिव (अकादमिक) के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

डॉ. रहमान को कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण, डीएसडब्ल्यू डॉ. पवन कुमार, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. राजकुमार सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. उषा सिन्हा, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार, वाणिज्य संकायाध्यक्ष लंबोदर झा, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम, परीक्षा नियंत्रक आर. पी. राजेश, क्रीड़ा सचिव डॉ. मो. अबुल फजल, सह सचिव डॉ. शंकर कुमार एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बधाई दी है।