JP याद किए गए लोकनायक

याद किए गए लोकनायक

राष्ट्रीय सेवा योजना, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के तत्वावधान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण राजनीति में संघर्ष एवं सुचिता के प्रतीक हैं। आज की राजनीति में जेपी जैसा नेतृत्व ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हमें युवा पीढ़ी को अपने महापुरुषों के बारे में बताने की जरूरत है। इसी उद्देश्य से विभिन्न महापुरुषों की जन्मतिथि एवं पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आगे ऐसे आयोजनों में विशेषज्ञ वक्ताओं के व्याख्यान और किसी खास विषय पर परिचर्चा भी आयोजित किए जाएंगे।

दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि जेपी ने संपूर्ण क्रांति के माध्यम से देश को नई दिशा देने की कोशिश की। उनके अधूरे सपनों को पूरा करने हेतु प्रयास करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि महापुरुषों को किसी जाति, धर्म या दल की परिधि में नहीं बांधा जाना चाहिए। हमारे समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में जिन्होंने भी योगदान दिया है, हमें उन सबों का सम्मान करना चाहिए। अपने महापुरुषों की कमियों एवं कमजोरियों को लेकर व्यर्थ का विवाद खड़ा करना उचित नहीं है।

मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि जेपी ने युवाओं के दम पर तानाशाही को उखाड़ फेंका।

बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ. केके भारती ने कहा कि महाविद्यालय में एनएसएस की गतिविधियां लगातार हो रही हैं। इससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास हो रहा है।

इस अवसर पर शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, कुमारी रंगीली, कुमारी बुलबुल, खुशबू कुमारी, मनीषा भारती, गिरिराज, सुमित कुमार, सूरज कुमार, सुमन, अंकित कुमार, भीष्म कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक, नेहा कुमारी, अंजली कुमारी, अंजली कुमारी, ब्यूटी कुमारी, निशा कुमारी, रोशन कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।