Day: May 7, 2024

Ravindranath राष्ट्रगान लिखने वाला कवि राष्ट्रवाद के विरुद्ध था। -प्रियदर्शन
BHARAT

Ravindranath राष्ट्रगान लिखने वाला कवि राष्ट्रवाद के विरुद्ध था। -प्रियदर्शन

राष्ट्रगान लिखने वाला कवि राष्ट्रवाद के विरुद्ध था -------------------------------------------------------------- -प्रियदर्शन जब हर तरफ़ राष्ट्रवाद का शोर है, राष्ट्रगान गाने पर ज़ोर है, तब रवींद्रनाथ टैगोर को याद करने का एक ख़ास मतलब है. टैगोर संभवतः दुनिया के अकेले कवि हैं जिनकी रचनाओं को दो-दो देशों ने अपने राष्ट्रगान की तरह अपनाया. भारत के अलावा बांग्लादेश का राष्ट्रगान भी उनकी ही रचना है. यही नहीं, श्रीलंका का राष्ट्रगान भी जिस आनंद समरकून ने लिखा, वे टैगोर के शिष्य थे- उन्होंने विश्व भारती से पढ़ाई की थी. कई लोगों का मानना है कि जिस गीत को श्रीलंका का राष्ट्रगान बनाया गया है, उसका संगीत टैगोर ने ही तैयार किया था। इसके अलावा स्वतंत्रता की भावना पर दुनिया की जो सबसे अच्छी कविताएं हैं, उनमें एक टैगोर की भी है. उन्होंने स्वतंत्रता के उस स्वर्ग में भारत के जागने की कामना की थी 'जहां...