JP याद किए गए लोकनायक

याद किए गए लोकनायक

राष्ट्रीय सेवा योजना, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के तत्वावधान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने कहा कि जयप्रकाश नारायण हमारे प्रेरणास्रोत हैं। हमें उनके विचारों एवं कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण राजनीति में संघर्ष एवं सुचिता के प्रतीक हैं। संप्रति राजनीति में जेपी जैसा नेतृत्व ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है।

एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार ने कहा कि जेपी ने संपूर्ण क्रांति के माध्यम से समाज एवं राष्ट्र को नई दिशा देने की कोशिश की।

दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि हमारे समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में जिन महापुरुषों ने योगदान दिया है, हमें उन सबों का सम्मान करना चाहिए। हमें अपने महापुरुषों को किसी जाति, धर्म या दल की परिधि में नहीं बांधा जाना चाहिए।

इस अवसर पर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ. केके भारती, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अमरेन्द्र कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, नयन रंजन आदि उपस्थित थे।