BNMU बीएनएमयू की सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य : कुलपति

*कुलपति ने किया गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन।*

——

75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी, 2024 (शुक्रवार) को कुलपति प्रोफेसर डॉ. विमलेन्दु शेखर झा ने 10:05 बजे कुलपति आवासीय कार्यालय परिसर में तथा पू. 10:30 बजे दीक्षा स्थल (प्रशासनिक परिसर) पर झंडोत्तोलन किया।

कुलपति ने कहा कि हमें लंबे जद्दोजहद के बाद 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली। लेकिन उस समय भी सांकेतिक रूप से सत्ता वायसराय के हाथ में थी। हम विधिवत 26 जनवरी, 1950 को प्रभुसत्ता संपन्न गणतंत्र बने।

 

कुलपति ने कहा कि मधेपुरा समाजवाद एवं सामाजिक न्याय का की धरती है। यहां तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने 1992 में महान समाजवादी विचारक महामना भूपेंद्र नारायण मंडल के नाम विश्वविद्यालय स्थापित कर एक अत्यंत ही सराहनीय कार्य किया। इसके निर्माण में संस्थापक कुलपति प्रो. रमेंद्र कुमार यादव ‘रवि’ और अन्य महानुभावों की भी महती भूमिका रही है।

 

कुलपति ने कहा कि उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें बीएनएमयू की सेवा का अवसर मिला। वे यहां समर्पित से कार्य करेंगे और सरकार एवं समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

 

कुलपति ने कहा कि जब शिक्षक बने थे, तो बीएनएमयू एलएनएमयू का ही हिस्सा था।‌ वे पहले से यहां आते रहे हैं और इस धरती से उन्हें काफी लगाव है। यहां के लोग काफी अच्छे हैं और यहां के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

 

कुलपति ने कहा कि राजभवन, सरकार एवं समाज को विश्वविद्यालय से काफी अपेक्षाएं हैं। हमें उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की जरूरत है। इसके लिए टीम वर्क करना है।

कुलपति ने कहा कि वे सभी कार्य नियम-परिनियम के अनुरूप समयबद्ध रूप में करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। इसमें सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है।

झंडोत्तोलन के पूर्व कुलपति ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, महामना भूपेंद्र नारायण मंडल, जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं पूर्व कुलपति प्रो. महावीर प्रसाद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कुलपति को मधेपुरा महाविद्यालय, मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन गौतम कुमार एवं ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्ड कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष रीता कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई, जिसमें सुनीत साना, संतोष राजा, पूजा कुमारी, सुगंधा कुमारी, सुष्मिता कुमारी, अंजली कुमारी, नितेश कुमार शामिल थे।

इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, सीसीडीसी इम्तियाज अंजूम, कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. परमानंद यादव, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे।