Search
Close this search box.

सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति, सिंहेश्वर श्रावणी मेला के शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री विजय प्रकाश मीणा के द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के दौरान दिए गए निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति, सिंहेश्वर श्रावणी मेला के शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री विजय प्रकाश मीणा के द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के दौरान दिए गए निर्देश

——

13 जुलाई, 2024 को सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति, सिंहेश्वर श्रावणी मेला के शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री विजय प्रकाश मीणा के द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के दौरान निम्नांकित निदेश दिए-

1. मंदिर परिसर मुख्य प्रवेश द्वार को चालू करने के निर्देश।

2. मंदिर परिसर मुख्य प्रवेश द्वार से प्रतिमा सिंह धर्मशाला तक पी0सी0सी0 ढ़लाई कार्य करवाने का निदेश।

3. मंदिर परसिर मुख्य द्वार के समीप पेयजल हेतु आर0ओ0 लगवाने का निर्देश।

4. मंदिर प्रांगण मुख्य द्वार से उत्तर साइड बरामदा पर लगे आर0ओ0 को हटाकर उत्तर साइड दिवार किनारे लगवाने का निर्देष।

5. शिवगंगा पोखर की साफ-सफाई कार्य करवाने का निर्देश।

6. मंदिर प्रांगण में बेरिकेटिंग निर्माण कार्य।

7. प्रतिमा सिंह धर्मषाल गेट से पश्चिमम साइड शौचालय (पुरूष वर्ग के लिए) की साफ-सफाई, पानी, प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य का निर्देश।

8. प्रतिमा सिंह धर्मशाला गेट से उत्तर साइड शौचालय (महिला वर्ग के लिए) की साफ-सफाई, पानी, प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य का निर्देश।

9. सम्पूर्ण श्रावण एवं भादो माह में आवश्यकतानुसार मंदिर परिसर स्थित एवं मेला परिसर में चापाकल एवं शौचालय लगवाने तथा चापाकल मरम्मति कार्य करवाने का निर्देश।

10. बरसाती पुल से लेकर पार्किंग स्थल, मंदिर के आस-पास रोड एवं मेला परिसर की सफाई कार्य करवाने का निर्देश।

11. मंदिर परिसर, शिवगंगा पोखर, सभी धर्मशालाओं में डस्ट बिन लगाने का कार्य।

12. मंदिर परिसर स्थित हाइमाक्स लाइट की मरम्मति, मंदिर से उत्तर वाइपास रोड, मंदिर रोड, मेला परिसर में पोल पर लाइट लगाने का निर्देश।

13. मंदिर परिसर में एम्बुलेंस के साथ बेड सहित मेडिकल टीम की व्यवस्था।

14. मंदिर परिसर में अग्निशामक वाहन की व्यवस्था।

15. शिवगंगा पोखर में एस0डी0आर0एफ0 टीम, मोटर बोट, गौताखोर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश।

16. पेट्रोल पम्प से दुर्गा चौक तक रोड पर लगेे दुकान को खाली करवाने का निर्देश।

17. हाथी गेट से बरगद वृक्ष तक एवं सत्तू गली में रोड पर लगे दुकान को खाली करवाने का कार्य।

18. बरसाती पुल से लेकर पार्किंग स्थल तक रोड किनारे बने दुकान को हटवाने का निर्देश।

19. आस्था भवन राजकिशोर सिंह धर्मशाला में महिला पुलिस बल ठहराव हेतु निर्देश।

20. नारियल विकास बोर्ड, शर्मा चौक, दुर्गा चौक, महाबीर चौक, हाथि गेट, मंदिर रोड बरगद वृक्ष के पास, सत्तू गली रोड में ड्रोप गेट लगवाने का निर्देश। 

21. मंदिर प्रांगण मुख्य प्रवेश द्वार के आगे बने बेरिकेटिंग के उत्तर एवं दक्षिण साइड बास का बेरिकेटिंग निर्माण कार्य करवाने का निर्देश।

22. बेरिकेटिंग के उपर वाटर प्रूफ पंडाल, पंडाल में प्रकाश व्यवस्था, पंखा, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, बेरिकेटिंग में जगह-जगह पर एल0सी0डी0 टी0वी लगवाने का कार्य तथा पुराना कंट्रोल रूम के आगे स्वास्थ्य शिविर हेतु वाटर प्रूफ पंडाल, पंडाल में प्रकाष व्यवस्था, पंखा, सीसीटीवी कैमरा, टेबुल, कुर्सी लगवाने का निर्देश।

23. मंदिर प्रांगण में बने बेरिकेटिंग में उत्तर एवं दक्षिण रोव में श्रद्धालुओं को जल भरने हेतु मोटर, सिनटेक्स लगवाकर दस-दस नल लगवाने का निर्देश।

24. प्रतिमा सिंह धर्मशाला में श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु पंडाल, पंडाल में पंखा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था आदि कार्य करवाने का निर्देश।

25. मंदिर परिसर स्थित नये नियंत्रण कक्ष के उपर निगरानी हेतु छोटा सा वाटर प्रूफ पंडाल, पंडाल में टेबुल, कुर्सी, पंखा, प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य करवाने का निर्देश।

26. नये नियंत्रण कक्ष में प्रचार प्रसार हेतु बाजा मेक सहित जिसमें होरन नियंत्रण कक्ष के छत पर, प्रतिमा सिंह धर्मशाला गेट, मंदिर परिसिर मुख्य प्रवेश द्वार से बाईपास रोड में बरसाती पुल तक सभी पोल में होरन तथा शिवगंगा पोखर, पुराना कंट्रोल रूम आदि जगहों पर होरन लगवाने का निर्देश।

27. मंदिर प्रांगण में उत्तर साइड पंडाल, पंडाल में प्रकाश व्यवस्था, पंखा, सीसीटीवी कैमरा तथा सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण में दरी बिछवाने का निर्देश।

28. बाबा मंदिर एवं अन्य मंदिरों का सीधा प्रसारण हेतु मंदिर परिसर में वाल टी. वी. वीडियों कैमरा सहित लगवाने का निर्देश।

29. मंदिर प्रांगण में प्रचार-प्रसार हेतु बाजा मेक एलोंसर सहित लगवाने का निर्देश।

30. नारियल विकास बोर्ड एवं दुर्गा चैक पर कंट्रोल रूम, कंट्रोल रूम में प्रकाश व्यवस्था, पंखा, सी0सी0टी0वी0 कैमरा तथा पेयजल की व्यवस्था आदि कार्य का निर्देश।

31. सम्पूर्ण श्रावण माह में प्रवचन करवाने का निर्देश।

32. शिवगंगा पोखर के पूरब महार पर सेल्फी सेन्टर लगवाने का निर्देश।

33. शिवगंगा पोखर पश्चिम महार पर वाटर प्रूफ पंडाल लगवाने का कार्य।

34. बाबा मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर अर्घा लगवोन, मंदिरों का बिजली से सजावट एवं मंदिर के शिखर पर झंडा लगवाने का कार्य।

35. भटगामा चौक से मानिकपुर चैक तक चिन्हित स्थलों पर श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु पंडाल, पंडाल में प्रकाश व्यवस्था, पंखा, पेयजल आदि कार्य।

36. श्रावण मेला में दुकानदारों एव झूलावालों को जगह देने का निर्देश तथा न्यास समिति उक्त दुकान एवं झूला वालो से दर निर्धारित कर जमीन की भाड़ा वसूल करने का कार्य।

37. प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्स बोर्ड छपवाकर अन्य ज़िलों में लगवाने का कार्य।

38. मंदिर, मंदिर प्रांगण एवं परिसर हेतु अग्निशामक यंत्र क्रय।

39. सभी सदस्यों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेवारी कार्य।

40. पार्किंग स्थल पर वाहन पूजा करवाने का निर्देश।

41. पार्किंग शुल्क फ्लेक्स बोर्ड पर छपवाकर जगह-जगह पर लगवाने का निर्देश।

42. श्रावण एवं भादो के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार के दिन मवेशी हाट में गाडी पार्क करवाने का निर्देश।