BNMU। 03 सितंबर, 2020 : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयाम विषयक वेबिनार में डाॅ• संजीव कुमार झा सहायक प्राध्यापक , रसायनशास्त्र विभाग, एम एल टी कॉलेज सहरसा आमंत्रित वक्ता के रूप में भाग लेंगे

03 सितंबर, 2020 : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयाम विषयक वेबीनार में डाॅ• संजीव कुमार झा सहायक प्राध्यापक , रसायनशास्त्र विभाग, एम एल टी कॉलेज सहरसा आमंत्रित वक्ता के रूप में भाग लेंगे।

दिनांक 03 सितंबर 2020 को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में हो रही वेबीनार सीरीज के अंतर्गत डॉ• संजीव कुमार झा, सहायक प्राध्यापक , रसायनशास्त्र विभाग, एम एल टी कॉलेज सहरसा ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयाम’ विषय पर अपना आमंत्रित व्याख्यान देंगे।
डाॅ. झा रसायनशास्त्र के क्षेत्र में एक सम्मानित शिक्षक के रूप में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में कार्यरत हैं तथा शोध एवं शिक्षण के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी अपनी सक्रिय योगदान दे रहे हैं। आपको बताते चलें कि डॉ. झा ने पटना विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि रसायनशास्त्र विषय में प्राप्त की।

तत्पश्चात सीएसआईआर जेआरएफ की फेलोशिप से कार्बनिक रसायन के क्षेत्र में पी-एच. डी. का कार्य संपादित किया। डॉ. झा सन् 2012 में पेट्रोलियम मंत्रालय, भारत सरकार की सार्वजनिक इकाई, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम, मुंबई में रसायनशास्त्री के पद के लिए चयनित हुए और ओ एन जी सी एकेडमी देहरादून में एक वर्षके प्रशिक्षण के उपरांत बॉम्बे हाई में अपनी सेवाएं दी। वर्ष 2017 में तेल के एक कुएं की खोज के लिए उत्कृष्ट रसायन शास्त्री के भी पुरस्कार से सम्मानित हुए।
इनके द्वारा किए गए कार्य से शोध पत्र विभिन्न उच्च स्तरीय जर्नल में प्रकाशित हुए एवं कई अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय सेमिनार में अपने पेपर प्रस्तुत किए। डॉ झा भारतीय विज्ञान कांग्रेस, कोलकाता एवं एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स, मुंबई के आजीवन सदस्य भी हैं।


वर्ष 2017 में डॉ. झा बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के द्वारा बी• एन• मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के एम एल टी कॉलेज सहरसा में रसायनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक नियुक्त किए गए। बिहार राज्य के विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के पुस्तकालय उन्नयन के लिए सुझाव देने हेतु , महामहिम कुलाधिपति के निर्देशानुसार राजभवन पटना के द्वारा वर्ष 2018 में गठित पांच सदस्यीय “लाइब्रेरी कमेटी” के सदस्य भी नामित किए गए तथा डॉ झा के द्वारा समर्पित सुझाव को राजभवन पटना के द्वारा क्रियान्वित भी किया गया। सामाजिक क्षेत्रों में इनकी रुचि एवं कार्यकुशलता को देखते हुए , महाविद्यालय के नैक समन्वयक, बायोटेक विभाग समन्वयक तथा एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई।

डाॅ. आनन्द मोहन झा, अतिथि सहायक प्राध्यापक, मनोहरलाल टेकरीवाल कॉलेज, सहरसा (पूर्व नाम सहरसा कॉलेज, सहरसा), भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा