BNMU। छात्र प्रतिनिधियों की बैठक 28 सितंबर, 2020 को

आगामी 29 सितंबर, 2020 से बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में स्नातक प्रथम खंड 2020-21 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसको लेकर कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण 28 सितंबर, 2020 सोमवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में विश्वविद्यालय छात्र संघ के निर्वाचित अधिकारियों और सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. इस बावत जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी छात्र संगठनों को पत्र भेजकर सूचना दी है।

सेवा में,

1. अध्यक्ष/महासचिव, विश्वविद्यालय छात्र संघ, बीएनएमयू, मधेपुरा (बिहार)
2. अध्यक्ष/महासचिव, सभी छात्र/युवा संगठन, बीएनएमयू, मधेपुरा (बिहार)
2.1. एबीवीपी (ABVP)
2.2. आइसा (AISA)
2.3. एआईएसएफ (AISF)
2.4. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन (AISU)
2.5. भारतीय विद्यार्थी मोर्चा (BVM)
2.6. छात्र जदयू (CJDU)
2.7. छात्र रालोसपा (CRALOSPA)
2.8. छात्र राजद (CRJD)
2.9. जन अधिकार छात्र परिषद् (JACP)
2.10. मधेपुरा यूथ एसोसिएशन (MAYA)
2.11. मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन (MSU)
2.12. एनएसयूआई (NSUI)
2.13. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI)

उक्त अवसर पर आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थित है.

माननीय कुलपति महोदय के निर्देशानुसार
डॉ. सुधांशु शेखर, जनसंपर्क पदाधिकारी