Search
Close this search box.

NYD स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस पर तीन कार्यक्रमों का आयोजन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस पर रविवार (15 जनवरी, 2025) को तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

*विकसित भारत एवं स्वामी विवेकानंद विषयक परिचर्चा आयोजित*

विवेकानंद के दर्शन में है विकसित भारत की प्रेरणा : प्रधानाचार्य

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत एवं स्वामी विवेकानन्द विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया।

oplus_2097152

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद (1863-1902) ने भारतीय जनमानस को उनके खोए हुए आत्मगौरव का बोध कराया और उन्हें अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में शामिल होने की प्रेरणा दी। उनकी इस प्रेरणा से संपूर्ण भारत ने नई अंगराई ली और हम 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्र हुए।

उन्होंने कहा कि विवेकानंद के दर्शन में सशक्त, समृद्ध एवं समावेशी समाज के निर्माण का सूत्र निहित है। यही सूत्र विकसित भारत का आधार है। यदि हम विवेकानंद के संदेशों को जीवन में अपनाएंगे, तो निश्चित रूप से आजादी के सौवें साल (वर्ष 2047) तक विकसित बनाने का स्वप्न साकार होगा।

*शास्वत हैं स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं*
मुख्य वक्ता अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं शास्वत एवं सनातन हैं। ये शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और आगे भी प्रासंगिक रहेंगी।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत एक राष्ट्रीय प्रयास है, जो प्रत्येक नागरिक से राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान करता है। इसमें हमारे राष्ट्रीय विकास के विभिन्न पहलुओं यथा- आर्थिक विकास, सामाजिक कल्याण, शैक्षिक सशक्तिकरण, तकनीकी उन्नति एवं टिकाऊ जीवन का समावेश है।

*भारतीयता की प्रतिमूर्ति थे विवेकानंद*
कार्यक्रम का संचालन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि विवेकानंद भारतीयता की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने दुनिया को विश्वगुरु भारत के मूल स्वरूप एवं उसकी वास्तविक शक्ति का एहसास दिलाया। उन्होंने दुनिया को यह बताया कि भारत न केवल धार्मिक, सांस्कृतिक एवं दार्शनिक वरन् आर्थिक एवं वैज्ञानिक क्षेत्रों में भी दुनिया को दिशा दिखाने में सक्षम है।

धन्यवाद ज्ञापन गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्ड कुमार ने कहा कि युवा वर्ग ही समाज एवं राष्ट्र के भविष्य हैं। भारत को विकसित बनाने की मुख्य जिम्मेदारी युवाओं की है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी लोगों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तदुपरांत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विकास पदाधिकारी प्रो. ललन प्रसाद अद्री, नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेशक हुस्न जहां, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, गौरव कुमार, सुंदरम कुमार, इंदल कुमार, अभिनव रमन, राजीव कुमार, सुमित कुमार, हिमांशु कुमार, अंशु राज, रोशन कुमार नीतीश कुमार, रमेश कुमार, अभिनव कुमार, बाबू साहेब, ज्योतिष कुमार, कृष्णा राज, नीरज कुमार, वाणी कुमारी, खुशी कुमारी, बमबम कुमार, मन्नू कुमार, चीकू कुमार सोनिया राज, रमेश कुमार, आयुष कुमार आदि उपस्थित थे।
—————
*युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन*

स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं युवा : प्रधानाचार्य

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद पूरी दुनिया में युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं। युवाओं की यह जिम्मेदारी है कि वे उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाएं और उसे जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करें ‌

*बहुआयामी है विवेकानंद का संदेश*
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संदेश बहुआयामी है। इसमें सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों के लिए समुचित मार्गदर्शन उपलब्ध है।

विशिष्ट अतिथि विभाग प्रमुख प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि अभाविप स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को केंद्र में रखकर कार्य करने वाला एक राष्ट्रवादी संगठन है। यह संगठन राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के साथ युवाओं के समग्र विकास हेतु कार्य करता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने की। अतिथियों का स्वागत जिला संयोजक नवनीत सम्राट तथा विषय प्रवेश प्रांत शोध सह-प्रमुख डॉ. रंजन यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग संयोजक सौरभ यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री अंकित आनंद ने की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तदुपरांत दीप प्रज्ज्वलन किया गया। अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं गाँधी-विमर्श पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्र-युवाओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और समाज एवं राष्ट्र में उनके योगदानों को रेखांकित किया गया।

इस अवसर पर प्रांत विश्वविद्यालय कार्य सहप्रमुख आमोद आनंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मेघा कुमारी, नगर सह मंत्री अंशु कुमार, अधिवक्ता सुधांशु रंजन, रवि रंजन, सत्यम कुमार, कश्यप कुमार, अजय कुमार, काजल कुमारी, अंजलि, प्रिया, सुमित कुमार, राजीव कुमार, दिलखुश कुमार, ललित कुमार, चंदन कुमार, विवेक कुमार, राजू कुमार, चीकू कुमार, शालू कुमारी, प्रीति कुमारी, वंदना कुमारी, नीतीश कुमार, रोशन कुमार, प्रिंस कुमार, मन्नू कुमार, सौरभ कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
—————
राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
——-
नेहरू युवा केंद्र की ओर से रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। टीपी कॉलेज के स्मार्ट क्लासरूम में आयोजित कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि डॉ. ललन प्रसाद अद्री, विशिष्ट अतिथि प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, एनवाईके की जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां एवं डॉ. सुधांशु शेखर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत युवा नेता संवाद का लाइव टेलीकास्ट किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद काफी संख्या में युवाओं ने प्रधानमंत्री को भाषण सुना। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति उल्लेखनीय परिवर्तन ला रही है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एक प्रेरक मंच के रूप में कार्य करता है, जो एक विकसित भारत को आकार देने के लिए हमारे युवाओं की ऊर्जा और नवीन भावना को एकजुट करता है। पीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद को देश के नौजवानों पर बहुत भरोसा था। वह कहते थे कि मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है, नई पीढ़ी में है। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर टीपी कॉलेज के अर्थपाल डॉ. एमके अरिमर्दन, एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार, बीएनएमयू के सीनेट सदस्य रंजन यादव, सौरभ कुमार, नवनीत कुमार, सुनील कुमार समेत काफी संख्या में युवा मौजूद थे।

READ MORE

षष्ठम् दीक्षांत समारोह (6th Convocation) दिनांक- 19.02.2025 में सहभागिता हेतु डिग्री/उपाधि प्राप्तकर्ताओं को (जिनके द्वारा विहित प्रपत्र में निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन समर्पित किया गया है) को विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मालवीय पगड़ी, लाल बॉर्डर वाला पीला अंगवस्त्रम् एवं Entry Pass (Food Coupon सहित) के वितरण

[the_ad id="32069"]

READ MORE

षष्ठम् दीक्षांत समारोह (6th Convocation) दिनांक- 19.02.2025 में सहभागिता हेतु डिग्री/उपाधि प्राप्तकर्ताओं को (जिनके द्वारा विहित प्रपत्र में निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन समर्पित किया गया है) को विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मालवीय पगड़ी, लाल बॉर्डर वाला पीला अंगवस्त्रम् एवं Entry Pass (Food Coupon सहित) के वितरण