LNMU प्रो. संजय कुमार चौधरी बने मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति।

*इलेक्ट्रॉनिक्स प्राध्यापक सह मदन अहिल्या महाविद्यालय, नवगछिया, भागलपुर के प्रधानाचार्य प्रो. संजय कुमार चौधरी बने मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति।*

मंगलवार 24 जनवरी, 2024 को 6 नये कुलपतियों का अधिसूचना राज्यपाल सचिवालय से जारी हो गया है जिसमें मिथिला विश्वविद्यालय का कमान एक सुलझे हुए शालीन, तेज-तर्रार व दूर-दृष्टि रखनेवाले भागलपुर के प्रो. संजय कुमार चौधरी को मिला है। प्रो. चौधरी पेशे से इंजीनियर रहे हैं और अपने सफर की शुरुआत बंगाल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी, दुर्गापुर, पच्छिम बंगाल से बतौर इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोफेसर से की। बाद में जब प्रधानाचार्य के पद पर बिहार में सेलेक्शन होने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज की नौकरी छोड़ दी। जिसके बाद प्रो. चौधरी सबसे पहले जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के एक महाविद्यालय में 2010 के आसपास प्रधानाचार्य रहे। जिस दौरान उन्होंने अपने अमिट छाप वहां छोड़ दिया। जिसके बाद अपना कार्यकाल पूर्ण कर मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज, भागलपुर में प्रधानाचार्य बने और उनका कार्यकाल वहां का भी काफी बेमिसाल रहा। जिसके बाद उन्हें तेज नारायण बनैली महाविद्यालय, भागलपुर के प्रधानाचार्य का कमान मिला। जिन्हें भी इन्होंने बखूभी पूरा किया। इन्हें तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर के प्रभारी कुलपति बनने का मौका मिला। फिलहाल ये मदन अहिल्या महाविद्यालय, नवगछिया, भागलपुर में प्रधानाचार्य हैं। लेकिन कुलपति में आवेदन के समय ये तेज नारायण बनैली महाविद्यालय, भागलपुर में थे। इसीलिए अधिसूचना वहीं के नाम से जारी हुई है।