BNMU 15 जून तक होगा सिर्फ ऑनलाइन शिक्षण

15 जून तक होगा सिर्फ ऑनलाइन शिक्षण/ सभी शिक्षकों का मुख्यालय में रहना जरूरी/ नहीं होगी कोई परीक्षा।

बिहार सरकार के गृह विभाग विशेष शाखा, पटना के ज्ञापांक- जी आपदा 6- 2020-3039 के द्वारा बताया गया है कि लाॅकडाउन के कारण कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण में सफलता मिली है। निर्देशानुसार विश्वविद्यालय कार्यालय और उसकी संबद्ध इकाई सभी स्नातकोत्तर विभाग एवं सभी महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक ऑनलाइन कार्य 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ अपराह्न 4:00 बजे तक संचालित होगी। यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने दी। उन्होंने बताया कि इस बावत कुलपति डाॅ. आर. के. पी. रमण के निदेशानुसार विश्वविद्यालय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह अधिसूचना 15 जून तक प्रभावी रहेगी।

कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि सभी स्नातकोत्तर विभागों एवं महाविद्यालयों के सभी शिक्षकों को अपने-अपने मुख्यालय में रहना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित संस्थान में शिक्षकों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सभी शिक्षकों (अतिथि शिक्षक सहित) द्वारा ऑनलाइन शिक्षण कार्य पूर्व निर्देश के तहत संपादित किया जाना आवश्यक है।विश्वविद्यालय कार्यालय उसकी संबंधी इकाई में कार्यरत सभी पदाधिकारी प्रधान प्रशाखा पदाधिकारी तथा प्रभारी सभी स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष एवं सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रभारी प्राचार्य की उपस्थिति प्रत्येक कार्य दिवस पर अनिवार्य होगी।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में विश्वविद्यालय द्वारा किसी तरह की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी और विश्वविद्यालय/विभाग/ महाविद्यालय कार्यालय में बाहरी आगंतुकों का प्रवेश वर्जित रहेगा।