BNMU स्नातकोत्तर गणित विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में दीक्षांत कार्यक्रम का आयोजन

*शिक्षा का महत्व है सर्वोपरि*

मानव जीवन में शिक्षा का महत्व सर्वोपरि है। बेहतर शिक्षा की नींव पर ही हमारे सुनहरे भविष्य का निर्माण होता है।

यह बात अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने कही। वे शनिवार को स्नातकोत्तर गणित विभाग द्वारा आयोजित दीक्षारंभ (सत्रारंभ) कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे नियमित रूप से कक्षा में आएं और हमेशा शिक्षकों से कुछ-न-कुछ सीखने का प्रयास करें।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि दीक्षारंभ योजना विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।

इससे विद्यार्थियों को कक्षाओं में भाग लेने की प्रेरणा मिलती है और उन्हें कैरियर चयन हेतु समुचित मार्गदर्शन भी मिलता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों पर ही समाज एवं राष्ट्र का भविष्य निर्भर करता है।

अतः हमारा यह दायित्व है कि सभी विद्यार्थियों को एक समान एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराया जाए।

दीक्षारंभ कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

*मिलता है संस्थान को जानने-समझने का अवसर*
कार्यक्रम का संचालन करते हुए गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्ड कुमार ने कहा कि दीक्षारंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपने संस्थान एवं शिक्षकों को जानने-समझने का अवसर मिलता है।

साथ ही उन्हें पाठ्यक्रम के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलती हैं।
इससे पठन-पाठन एवं परीक्षा की तैयारी में भी मदद मिलती है।

उन्होंने कहा कि दीक्षारंभ कार्यक्रम मुख्य रूप से विभागों में आए नए छात्रों की मदद के लिए तैयार किया गया है। नए छात्र विभाग के शैक्षणिक माहौल में आराम से ढाल सकें और उन्हें शिक्षण से संबंधित किसी भी परेशानी का सामना न उठाना पड़े।

इस प्रोग्राम में संस्थानों में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों को शामिल होना अनिवार्य है।

इस अवसर पर शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, नयन रंजन, आशीष कुमार, अंशु राज, कनहिया कुमार, राजीव कुमार, सुमन कुमार, सौरभ कुमार, अमोल कुमार, धीरज कुमार, प्रीति कुमारी, प्रिय कुंज, सौरभ कुमार, आमोद कुमार, रामकृष्ण कुमार, राजा कुमार, गौतम कुमार, आलोक कुमार, संतोष राज, सौरभ कुमार, गुड्डू कुमार, बाबुल कुमार, अजित कुमार, सुमित राज, सतीश कुमार, रमन कुमार आदि उपस्थित थे।