BNMU सबके प्रयास से आगे बढ़ेगा विश्वविद्यालय : कुलपति

*कर्मचारियों की बैठक संपन्न*
सबके प्रयास से आगे बढ़ेगा विश्वविद्यालय : कुलपति

विश्वविद्यालय हम सबों का है और इसके विकास की जिम्मेदारी भी हम सबों की है। सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के प्रयास से ही विश्वविद्यालय का समग्र विकास होगा।

यह बात बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव ने कही। वे शनिवार को केंद्रीय पुस्तकालय सभागार (ओल्ड कैम्पस) में आयोजित तृतीय वर्गीय कर्मचारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

कुलपति ने कहा कि पूरे विश्वविद्यालय में नियम-परिनियम के अनुरूप कार्य संचालन सुनिश्चित किया जाएगा और सभी समस्याओं का विधिसम्मत समाधान करने की कोशिश की जाएगी। वे स्वयं विश्वविद्यालय के सभी कार्यालयों, सभी स्नातकोत्तर विभागों एवं सभी महाविद्यालयों का भौतिक निरीक्षण करेंगे। हर जगह की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उसका समुचित समाधान करने का प्रयास करेंगे।

कुलपति ने सभी कर्मियों को निदेशित किया कि ससमय कार्यालय आएं और सभी कार्य समय पर पूरा करने का प्रयास करें। इस बात का विशेष ख्याल रखें कि किसी भी विद्यार्थी को अनावश्यक रूप से कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े।

कुलपति ने कहा कि वे उच्च शिक्षा विभाग से बात कर वेतन भुगतान से संबंधित समस्याओं का समाधान कराएंगे। विश्वविद्यालय के सभी कार्यालयों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। दोनों कैम्पस में मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जाएगी।

इसके पूर्व कुलपति ने बारी-बारी से सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। कर्मचारी नेताओं ने कुलपति का स्वागत किया। और उन्हें विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

इस अवसर पर अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ. राजकुमार सिंह, वित्त पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक शशिभूषण, उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, शंभू नारायण यादव, डॉ. राजेश्वर राय, अखिलेश्वर नारायण, संजीव कुमार, चंद्र किशोर गुप्ता, अमित कुमार, विनय कुमार सिंह, संतोष कुमार, हिरेंद्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, राजकुमार, चंदेश्वरी यादव, बिमल कुमार, राजेश कुमार, बिमल किशोर बिमल, पवन हरिजन, अवनीत कुमार, वैभव कुमार, विनय कुमार, अमित कुमार, नमन कुमार, सिड्डू कुमार, सुधीर कुमार, डॉली कुमारी, प्रियंका कुमारी, बबीता कुमारी, रामनारायण कौशिक, हामिद रजा, विश्वनाथ साह, अभिनंदन चौधरी, दिनकर कुमार, विवेकानंद भारती, यतेंद्र कुमार मुन्ना, शशि कुमार यादव उपस्थिति थे।