Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

BNMU स्नातकोत्तर में नामांकन हेतु आवेदन 29 सितंबर से

स्नातकोत्तर में नामांकन हेतु आवेदन 29 सितंबर से

——
इच्छुक योग्य उम्मीदवारों से स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (जुलाई-दिसम्बर 2023), सत्र 2023-25 में यूएमआईएस के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन हेतु आवेदन पत्र दिनांक 29 सितंबर से 9 अक्टूबर तक आमंत्रित किया गया है। उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव ने नामांकन, परीक्षा एवं परीक्षा फल प्रकाशन के कार्यों में गति लाने का निदेश दिया है। तदनुसार स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन की तिथि जारी की गई है। विशेष जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट www.bnmu.ac.in एवं यूएमआईएस पोर्टल www.bnmuumis.in पर उपलब्ध है।

डीएसडब्ल्यू प्रो. (डॉ.) राजकुमार सिंह ने बताया कि यूएमआईएस इंचार्ज को निदेशित किया गया है कि पोर्टल का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए। बीएनएमयू के स्नातक तृतीय खण्ड सत्र 2020 2023 के उत्तीर्ण विद्यार्थी अपना अंकपत्र यूएमआईएस के पोर्टल से डाउनलोड कर उसके आधार पर आवेदन कर सकते हैं।