Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

BNMU वॉक फॉर फ्रीडम कार्यक्रम 14 अक्टूबर, 2023 को

*वॉक फॉर फ्रीडम कार्यक्रम 14 अक्टूबर, 2023 को*

द मूवमेंट इंडिया’ (विजन रेस्क्यू की स्वयंसेवी शाखा) और न्याय नेटवर्क सहयोगी संस्था जस्टिस वेंचर्स इंडिया के तत्वावधान में शनिवार को वॉक फॉर फ्रीडम-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव एवं दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि पदयात्रा रूट टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के प्रांगण से होकर बस स्टैंड चौराहा के गोल चक्कर होते हुए टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के प्रांगण में ही खत्म होगी। तदुपरांत प्रमाण पत्र वितरण समारोह होगा। इसमें मुख्य रूप से विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार, डीएसपी अमरकांत चौबे, अधीक्षक सतीश कुमार, भगवानजी पाठक एवं न्याय नेटवर्क के मो. जाहिद हुसैन सहित इसमें जिला प्रशासन के पदाधिकारी, पारा विधिक स्वयंसेवक, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी एवं आम लोग भाग लेंगे।

*वॉक फॉर फ्रीडम 2023 हेतु आमंत्रण*
मान्यवर,
न्याय नेटवर्क विगत 12 सालों से बिहार तथा भारत के अन्य राज्यों में मानव व्यापार जैसे जघन्य अपराध के प्रति पूरे बिहार में जागरूकता, मुफ्त कानूनी सहायता, बचाव एवं पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध होकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, बिहार न्यायिक अकादमी, बिहार पुलिस, श्रम संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य सम्बंधित विभागों एवं जिला प्रशासन के सहयोग और संयुक्त तत्वाधान में पीड़ितों की विमुक्ति एवं पुनर्वास का काम कर रही है ।
‘द मूवमेंट इंडिया’ (विजन रेस्क्यू की स्वयंसेवी शाखा) और ‘जस्टिस वेंचर्स इंडिया’ जो कि न्याय नेटवर्क सहयोगी संस्था के रूप में नेटवर्क का हिस्सा है 14 अक्टूबर 2023 (शनिवार) को बिहार के 6 जिलों जो कि मानव व्यापर की दृष्टि से काफी संवेदनशील है, में ‘वॉक फॉर फ्रीडम 2023’ का आयोजन* जिला प्रशासन, मधेपुरा के सहयोग से कर रही है।

“वॉक फॉर फ्रीडम” का उद्देश्य समाज में मानव तस्करी और मानव शोषण के अन्य संबंधित रूपों के खिलाफ जागरूकता फैलाना है । गैर-लाभकारी संगठन ‘ए 21’ द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मानव तस्करी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘वॉक फॉर फ्रीडम’ दुनिया की सबसे बड़ी पदयात्रा है । *”वॉक फ़ॉर फ़्रीडम” एक मौन पदयात्रा है जो कि एक गैर-धार्मिक, गैर-राजनीतिक और एक शांतिपूर्ण पदयात्रा है* । टी० पी० कॉलेज, मधेपुरा , भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मधेपुरा, बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग, पटना तथा जिला प्रशासन के समर्थन, सहयोग और समन्वय से कर रही है । मधेपुरा जिला के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, पारा विधिक स्वयंसेवक, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं आम जनता भाग ले रही है, जिसकी संख्यां अनुमानतः 500 के होगी।
*पदयात्रा रूट – टी० पी० कॉलेज, मधेपुरा के प्रांगण से होकर बस स्टैंड चौराहा के गोल चक्कर होते हुए टी० पी० कॉलेज, मधेपुरा के प्रांगण में ही खत्म होगी।

पूरे कार्यक्रम का समय/अवधि–
सुबह 06:30 बजे से सुबह 7:45 बजे तक ।
विशिष्ट अतिथि का संबोधन–
सुबह 06:30 बजे से 06 :45 बजे तक।
पदयात्रा– सुबह 07:00 बजे से 07:30 बजे तक।
जलपान एवं प्रमाण पत्र वितरण एवं समापन – सुबह 07:30 से 08:00 तक।

माननीय से विनम्रतापूर्वक निवेदन करते हैं कि इस शांतिपूर्ण पदयात्रा में भागीदारी कर मानव व्यापार जैसे जघन्य एवं संगठित अपराध के विरुद्ध समाज की बेहतरी के लिए एक महत्वपूर्ण सन्देश देने हेतु प्रार्थना करते हैं, आपकी उपस्थति से जाने वाले सन्देश से समाज को एक महत्वपूर्ण सन्देश जायेगा और लोगों में जागरूकता एवं संवेदनशीलता बढ़ेगी ।
सादर धन्यवाद ।

विश्वासभाजन
मो० जाहिद हुसैन
न्याय नेटवर्क, बिहार
+91 9504139611
ईमेल – zhussain@nyay.net