*पूरे समय कार्यालय में रहने का निदेश जारी*
विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को ससमय अपने कार्यालय/ संस्थान में पहुँचना सुनिश्चित करने और निर्धारित कार्यावधि में कार्यालय /संस्थान में अपनी उपस्थिति बनाए रखने का निदेश दिया गया है।
उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. (डॉ.) मिहिर कुमार ठाकुर ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। इसकी प्रति सभी संबंधितों के अलावा प्रधान सचिव, राज्यपाल सचिवालय, बिहार और सचिव, शिक्षा विभाग को भी प्रेषित किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि कार्यावधि में कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए जाने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।