Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

BNMU गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
—-

गाँधी एक संस्था थे। उन्होंने मानव जीवन के जो प्रतिमान स्थापित किए हैं, वहां पर पहुंचना आसान नहीं है। लेकिन हमें उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास अवश्य करना चाहिए।

यह बात बीएनएमयू के कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने कहा कही। वे मुख्य परिसर में गाँधी प्रतिमा स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में किया गया।

कुलसचिव ने कहा कि गाँधी हम सबों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके विचारों पर चलकर ही देश-दुनिया को बचाया जा सकता है।

इस अवसर पर आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. नरेश कुमार ने कहा कि गाँधी शत- प्रतिशत व्यावहारिक हैं। उनके विचारों को केंद्र में रखकर ही स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है और नई शिक्षा नीति में मातृभाषा में शिक्षण एवं रोजगारपरक शिक्षा को स्थान दिया गया है।

विकास पदाधिकारी प्रो. ललन प्रसाद अद्रि ने कहा कि गाँधी पहले प्रासंगिक थे, आज प्रासंगिक हैं और आगे भी प्रासंगिक रहेंगे।

पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के डॉ. आलोक कुमार ने कहा कि गाँधी सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक हैं। उन्होंने स्वाधीनता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस समन्वयक
डॉ. अभय कुमार ने कहा कि एनएसएस गाँधी के विचारों को करें में रखकर कार्य करता है।

उप कुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि भारतीय सभ्यता-संस्कृति एवं दर्शन में शुरू से ही सत्य एवं अहिंसा का आदर्श प्रस्तुत किया गया है।‌ गाँधी ने उन आदर्शों को अपने जीवन में व्यावहारिक रूप दिया।

कुलपति के निजी सचिव शंभू नारायण यादव ने कहा कि गाँधी ने नशामुक्ति पर जोर दिया था। लेकिन आज युवा वर्ग नशा की गिरफ्त में है। इससे अपराध भी बढ़ रहा है। हमारी आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो रही है।

इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के कृष्ण कुमार, उपकुलकचिव परीक्षा डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव,क्षराकेश कुमार, आनंद कुमार, सौरभ कुमार चौहान, अंकेश, योगेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।