Bihar बिहार के राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना वीमेंस कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया।

बिहार के राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना वीमेंस कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज बेटियाँ सभी क्षेत्रों में नेतृत्व कर रही हैं। समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) से सर्वाधिक लाभ हमारी बेटियों को होगा।

राज्यपाल ने कहा कि हमें बिहार के समृद्ध इतिहास और परंपराओं से प्रेरणा लेकर आज के वर्तमान को संवारना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं से कहा कि युवाओं को भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहभागी बनना चाहिए। इसके लिए उनका पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित होना चाहिए। हमारी बेटियों को नौकरी की तलाश करने के बजाए रोजगार प्रदाता बनना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 इसमें उपयोगी है। यह नीति हमें नया विचार देती है और देश के लिए काम करने को प्रेरित करती है।