BNMU। ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों ने वार्ड नंबर तीन में किए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्रधानाचार्य को समर्पित किया।

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों ने वार्ड नंबर तीन में किए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव को समर्पित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि कि सभी स्वयंसेवकों को पाँच-पाँच सर्वेक्षण फार्म दिया गया था। सर्वेक्षण फार्म के माध्यम से कोरोना संक्रमण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण डेटा संग्रहित किया गया है। स्वयंसेवकों द्वारा संग्रहित डेटा के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसे जनहित में प्रकाशित किया जाएगा।इस अवसर पर डाॅ. राजीव रंजन, डाॅ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, डाॅ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. स्वर्ण मणि, डाॅ. रोहिणी, डाॅ. यासमीन रसीदी, दीपक कुमार, सूरज कुमार, राकेश कुमार, धीरज कुमार, शिवशंकर राम, कुमारी शुभम्, प्रशस्ति, आनंद कुमार, सूरज कुमार सरदार, राजकुमार, प्रिंस कुमार, राजकिशोर कुमार, अमित कुमार, बबलू कुमार, तापश कुमार, दीपक कुमार, सुमित कुमार, रणवीर कुमार, आशीष यादव आदि उपस्थित थे।