Search
Close this search box.

BNMU बीएनएमयू  के पांच पीजी विभागों में नये एचओडी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बीएनएमयू  के पांच पीजी विभागों में नये एचओडी

——

डॉ. संजय परमार, मधेपुरा

मैथिली विभाग के अध्यक्ष बीएनएमवी कॉलेज में मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार सिंह, हिन्दी में आरएम कॉलेज सहरसा के डॉ. बीएम जायसवाल, पीएमआईआर विभागाध्यक्ष एसएनएसआरकेएस कॉलेज की शांता सिंह, भूगोल में एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा के डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह और दर्शनशास्त्र में टीपी कॉलेज के डॉ. सुधांशु शेखर शामिल हैं।

शनिवार को बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा में मैथिली के विभागाध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार सिंह ने योगदान दिया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर, विकास पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार अद्री, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. मिथिलेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ.शशिभूषण, उपकुलसचिव डॉ. दीनानाथ मेहता, डॉ. सुधांशु शेखर, सीनेटररंजन यादव थे। योगदान के बाद किशोर कुमार सिंह ने नॉर्थ कैंपस में अपने विभाग गये। वहां छात्रों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि मैथिली विभाग यहां नया है। इसे सजाने संवारने में पूरी क्षमता का उपयोग करेंगे।

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

[the_ad id="32069"]

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

अभाविप द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह का समापन। पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित। विवेकानंद के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं : परीक्षा नियंत्रक विवेकानंद ने देखा था विकसित भारत का सपना : प्रांत उपाध्यक्ष