BNMU सन् 1996 में नियुक्त शिक्षकों की सेवा के 25 वर्ष

*बधाई*

बिहार और झारखंड के उच्च शिक्षा विभाग के लिए 5 नवंबर का दिन अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अनुशंसा के आलोक राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय में 4 नवम्बर, 199को बारह सौ शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, जिन्होंने 5 नवम्बर, 1996 से अपने-अपने विश्वविद्यालयों में योगदान दिया था। आज उनके सेवा का पच्चीस वर्ष पूरा हो गया।

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविधालय, मधेपुरा में स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक सह निदेशक (शैक्षणिक) प्रो. (डॉ.) एम. आई. रहमान ने बताया कि शिक्षक के रुप में 25 वर्षों की सेवा का एक खास महत्व है। इस दौरान इन शिक्षकों ने अध्यापन एवं शोध के क्षेत्र में महती योगदान दिया है।

रसायनशास्त्र विभाग के शिक्षक सह बीएनमुस्टा के महासचिव प्रो. (डाॅ.) नरेश कुमार ने बताया कि आज 1996 बैच के शिक्षक बिहार-झारखंड में उच्च शिक्षा के कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं। इनका समाज एवं राष्ट्र के विकास में उल्लेखनीय योगदान रहा है।