*समाज एवं राष्ट्र के लिए स्वच्छता का है काफी महत्व*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
—-
स्वच्छता देवत्व है और इसका समाज एवं राष्ट्र के लिए काफी महत्व है। इसलिए हम सबों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यह बात प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कही। वे बुधवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसके तहत एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय कैंपस में जगह-जगह साफ-सफाई किया।
*हमारे जीवन का अभिन्न अंग है स्वच्छता*
प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और यह हमारी प्राथमिक जरूरत है। हमें मात्र एक दिन नहीं, बल्कि प्रत्येक दिन नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए।
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने कहा कि हमें बाह्य एवं आंतरिक दोनों स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है। बाह्य स्वच्छता हमारे शरीर एवं आस-पड़ोस की स्वच्छता से जुड़ा है और आंतरिक स्वच्छता हमारे मन एवं आत्मा की स्वच्छता से संबंधित है।
*02 अक्टूबर 2024 तक करना है विभिन्न कार्यक्रम*
दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता को जन अभियान बनाया गया है। इसके अंतर्गत दिनांक 25 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम कराना है। इस बार स्वच्छता अभियान स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता विषय पर केंद्रित है। हम सबों की यह जिम्मेदारी है कि हम इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महती भागीदारी निभाएं।
एनसीसी ऑफिसर लेफ्टीनेंट गुड्डू कुमार ने बताया कि 3/17 बिहार बटालियन एनसीसी, सहरसा द्वारा भी भी स्वच्छ भारत अभियान पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अपशिष्ट से कला, सड़क किनारे खाने पीने वाले दुकानदारों को स्वच्छता के बारे में संवेदनशील बनाना, शून्य अपशिष्ट कार्यक्रम एवं दीवार पेंटिंग आदि प्रतियोगिता भी करवाना है।
इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव कुमार सुमन, मधुलिका भारती, आदित्य रमन, अंकित कुमार, अनंत कुमार, नीतीश कुमार, शिवराज कुमार,गणेश कुमार, सरोज कुमार, गोविंद कुमार, अमर कुमार, रवि प्रताप, राज रानी , वाणी कुमारी, खुशी कुमारी, ऋतु कुमारी आदि उपस्थित थे।
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India