भूपेन्द्र नारायण मडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के क्रीड़ा एवं सास्कृतिक परिषद् की ओर से सत्र 2024-25 के लिए लिटरेरी इवेंट के आयोजन की जिम्मेदारी मानविकी संकाय को दी गयी है.
14 अगस्त, 2024 को इसका आयोजन उत्तरी परिसर (अकादमिक परिसर) में होना है. इसके अंतर्गत भाषण, क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों और स्नातकोत्तर विभागों के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं. इसके आयोजन की तैयारी के लिए 07 अगस्त, 20214 को विश्वविद्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, मैथिली, संस्कृत और दर्शनशास्त्र विभाग संयुक्त रूप से इसका आयोजन करेंगे. अंग्रेजी विभाग को इस कार्यक्रम के संयोजन की जिम्मेदारी दी गयी है.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजीव मल्लिक ने विश्वास जताया कि सभी विभाग मिलकर बेहतरीन आयोजन करेंगे. बैठक में आयोजन से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई. आयोजन के उद्घाटन के लिए कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा को आमंत्रित किया जायेगा. इवेंट में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय के तमाम कॉलेजों और विभागों को आमंत्रण पत्र भी भेजा जायेगा.
बैठक में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ. मो. अबुल फज़ल, आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. नरेश कुमार, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार, डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. मोनिका, डॉ. विवेक प्रकाश सिंह, डॉ. प्रफुल्ल कुमार, दीपक कुमार राणा, डॉ. योगेश पांडेय आदि उपस्थित थे।
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India