Search
Close this search box.

शशि प्रभा ने बौद्ध महोत्सव में किया संचालन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मधेपुरा : बिहार के गया में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित विश्व प्रसिद्ध बौद्ध महोत्सव में जिले गम्हरिया प्रखंड में संगीत शिक्षिका के रूप में पदस्थापित शशि प्रभा जायसवाल ने मंच संचालन किया. बता दें कि बौद्ध महोत्सव में इस बार देश-विदेश के नामचीन कलाकारो ने अपनी प्रस्तुतियां दी. खास बात यह है कि वियतनाम, भूटान, कंबोडिया, थाईलैंड, श्रीलंका और जापान के कलाकारों के साथ – साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया गया. यह महोत्सव पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन गया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था.
चौदह देशों के धर्मावलंबियों एवं कलाकारों की उपस्थिति में संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जायसवाल ने उद्घोषणा का कार्य किया. उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए उन्हें गया के नगर आयुक्त कुमार अनुराग द्वारा सम्मानित किया गया. बिहार के लगभग सभी बड़े मंचों पर अपनी उद्घोषणा एवं गायकी से अलग पहचान रखने वाली शशि प्रभा जायसवाल इसे खुद पर ईश्वर की असीम कृपा एवं बड़ों का आशीर्वाद मानती हैं. उनकी इस उपलब्धि पर मधेपुरा के बुद्धिजीवी वर्ग एवं कलाकारों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. जिनमें प्रो. अरुण कुमार बच्चन, आभाष आनंद झा, बमबम झा, महताब अहमद, जटेश झा, साधना जायसवाल, आशीष कुमार, किशोर कुमार, मंजूश्री घोष, सुनीत साना, चैतन्य, प्रशस्ति आदि शामिल है.

Oplus_16908288

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।