क्विज प्रतियोगिता आज
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 : 30 बजे से प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिला नोडल पदाधिकारी सह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के अन्य महाविद्यालयों में भी दस अक्टूबर तक प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय स्तर पर चुने गए दो प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। तदुपरांत 11 अक्टूबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। आगे प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता होगी।