Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

Patna कुलपति का प्रभार मिलने पर बधाई

कुलपति का प्रभार मिलने पर बधाई
—–

नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति एवं सुप्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो. के. सी. सिन्हा को पटना विश्वविद्यालय, पटना का प्रभारी कुलपति बनाया गया है। इसके लिए बीएनएमयू के उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने उन्हें बधाई दी है।

डॉ. शेखर ने बताया कि प्रो. सिन्हा मूलतः पटना विश्वविद्यालय के ही शिक्षक हैं और साइंस कॉलेज, पटना के प्राचार्य भी रहे हैं।‌ वे कुछ दिनों से जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति के भी प्रभार में हैं, जो पद बीएनएमयू के पूर्व प्रतिकुलपति प्रो. फारुक अली की सेवानिवृत्ति के बाद रिक्त हुआ है। इसके पूर्व वे मगध विश्वविद्यालय, बोधगया और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के प्रभारी कुलपति भी रह चुके हैं।‌

उन्होंने बताया कि प्रो. सिन्हा एक विद्वान शिक्षक, कुशल प्रशासक और सहज-सरल इंसान हैं और वे हमेशा अपने संस्थान के लिए समर्पितभाव से कार्य करते हैं।

उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट में प्रो. सिन्हा पुस्तकों का क्रेज हुआ करता था और हम मित्रों के ‘आइकाॅन’ हुआ करते थे। बाद में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. रमेशचन्द्र सिन्हा के माध्यम से आपसे कई बार मिलना हुई।‌

उन्होंने बताया कि सिन्हा बंधुओं की जोड़ी बेमिसाल है। आप दोनों सत्ता, संपत्ति, शक्ति एवं ज्ञान के प्रदर्शन में विश्वास नहीं करते हैं, बल्कि आप दोनों में उच्च पदों पर पहुंचकर भी सहज-सरल बने रहने की होड़ लगी हुई है। धन्य हैं वे माता-पिता, जिन्होंने ऐसे ‘विभूतियों’ को जन्म दिया है।