Search
Close this search box.

Patliputra University के PVC बने BNMU के Professor R. K. Mallik

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आदरणीय अग्रज प्रोफेसर डाॅ. राजीव कुमार मल्लिक साहेब की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा की एक गौरवपूर्ण उपलब्धि।
==============
प्रोफेसर मल्लिक होंगे पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय के नए प्रति कुलपति

स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. राजीव कुमार मल्लिक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के नए प्रति कुलपति बनाए गए हैं। इस बावत गुरूवार को राज्यपाल सचिवालय, राजभवन, पटना द्वारा अधिसूचना बीएसयू (पीभीसी पीपीयू)-30/2020-1339/ जीएस (i) जारी कर दी गई है।

प्रोफेसर मल्लिक मूलतः भागलपुर के निवासी हैं। उन्होंने लंबे समय तक के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज में अपनी सेवा दी है और वहाँ प्रभारी प्राचार्य भी रहे हैं।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।