Search
Close this search box.

NYKS माई भारत : विकसित भारत @ 2047 विषयक भाषण प्रतियोगिता आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समग्र विकास की जरूरत

विकसित भारत की संकल्पना में समग्र विकास की कामना निहित है। इसमें देश के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं नैतिक सभी आयामों का विकास निहित है।

यह बात ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कही। वे सोमवार को माई भारत : विकसित भारत @ 2047 विषयक भाषण प्रतियोगिता में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र संगठन, मधेपुरा के तत्वावधान में किया गया।

उन्होंने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं। भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है।

भाषण प्रतियोगिता में स्वीटी कुमारी ने प्रथम, लता कुमारी ने द्वितीय तथा मिथुन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, टी. पी. कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास) डॉ. अमिताभ कुमार तथा सी. एम. साइंस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर (वाणिज्य) डॉ. संजय कुमार परमार ने निभाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जिला युवा अधिकारी हुसैन जहां ने की। संचालन सीनेटर डॉ. रंजन कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सौरभ कुमार ने की।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक बाबू साहब, लक्ष्मी रानी, इरशाद आलम, मनीष कुमार, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।