Bihar मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 71 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 71 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। राज्य में खेलों के प्रति युवाओं की रूचि बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ के तहत ‘बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली, 2023’ बनाई गई है। इसके तहत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को सीधे नौकरी दी जाएगी।

बिहार में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। अब राज्य में अलग से खेल विभाग का गठन किया जाएगा। अच्छे खिलाड़ियों को मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। पुलिस सहित अन्य विभागों में खेल कोटा के खाली पदों पर प्राथमिकता के आधार पर खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे श्रद्धेय स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में रेल मंत्रालय देख रहे थे, उसी समय उन्होंने लवे में खिलाड़ियों को नौकरी देने की शुरूआत की थी। इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा। वर्ष 2010 से बिहार में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देना शुरू किया गया। आज नियुक्ति-पत्र पाने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।

07.01.2024