स्मरण-पत्र
सेवा में, सभी प्रधानाचार्य एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत।
विषय : NSS स्वयंसेवकों को MY भारत पोर्टल (https://mybharat.gov.in) पर सिविल डिफेंस वॉरियर्स के रूप में पंजीकरण के संबंध में।
संदर्भ : क्षेत्रीय निदेशालय, NSS पटना द्वारा जारी पत्र पत्रांक- सं.103/रा.से.यो./क्षे.नि./2025-26/1378-1475, दिनांक- 15.05.2025
महाशय/महाशया!
उपर्युक्त संदर्भाधीन विषयक
पूर्व में सूचित किया जा चुका है कि देश की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी NSS स्वयंसेवकों को MY भारत पोर्टल (https://mybharat.gov.in) पर सिविल डिफेंस वॉरियर्स के रूप में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके माध्यम से स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान कर आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, जन-सहायता आदि विषयों में दक्ष किया जाएगा।
कृपया, सुनिश्चित करें कि सभी NSS इकाइयों द्वारा अपने-अपने संस्थानों में प्रचार-प्रसार किया जाए। बैनर/पोस्टर प्रदर्शित कर तथा जागरूकता अभियान चलाकर अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करें। शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को इस अभियान से जोड़ें।
आपका सहयोग राष्ट्रहित में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
*इसे अत्यावश्यक समझा जाए।*
कुलसचिव/कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस)













