NSS -रोग : कारण एवं निवारण विषयक संवाद 18 दिसंबर, 2023 को

सूचना एवं आमंत्रण
——-
सादर सूचित करना है कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन 18 दिसंबर, 2023 (सोमवार) को 12:30-01:30 बजे तक स्त्री-रोग : कारण एवं निवारण विषयक संवाद का आयोजन सुनिश्चित है। इसमें
डॉ. मनीषा भारती, स्त्री, प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ (Dr. Manisha Bharti), MBBS, MS (Obs & Gynae) PMCH, Patna Ex. Senior Resident AIIMS NEW DELHI Consultant Gynaecologist and Infertility Expert) अपना व्याख्यान एवं परामर्श देंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, अतिथियों का स्वागत मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, कार्यक्रम का संचालन गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार और धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर करेंगे।

अतः अनुरोध है कि उक्त अवसर पर उपस्थित होकर लाभ उठाएं।

– डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य