Search
Close this search box.

NCC होगी बाधा प्रशिक्षण (आब्स्टक्ल ट्रेनिंग) की व्यवस्था

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*होगी बाधा प्रशिक्षण (आब्स्टक्ल ट्रेनिंग) की व्यवस्था*

अधिषद् की गत बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सभी महाविद्यालय, जहां एनसीसी इकाई संचालित हैं बाधा प्रशिक्षण (आब्स्टक्ल ट्रेनिंग) की व्यवस्था की जाएगी। इस संदर्भ में पूर्व में ही विश्वविद्यालय द्वारा सभी संबंधित महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया गया था। लेकिन अब तक उसका अनुपालन प्राप्त नहीं हुआ है। अतः सभी प्रधानाचार्यों को पुनः पत्र भेजकर 30 अगस्त तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। उपकुलसचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है। इस मद में महाविद्यालय से अधिकतम पच्चीस हजार रुपए खर्च करने की भी स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण को शुरू करने के लिए अभिषद् सदस्य सह मधेपुरा कालेज, मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन गौतम कुमार ने मांग किया था। कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण ने विद्यार्थियों के हित में इसे व्यक्तिगत रुचि लेते हुए लागू कराया है। कुलपति ने गत तीन अगस्त को आयोजित दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रस्तुत प्रगति प्रतिवेदन में भी इसका उल्लेख किया था।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। रामचरित मानस में राष्ट्रीय चेतना विषयक संवाद की खबरें विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित। मुख्य वक्ता प्रोफेसर रंजय प्रताप सिंह जी को बहुत-बहुत साधुवाद।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। रामचरित मानस में राष्ट्रीय चेतना विषयक संवाद की खबरें विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित। मुख्य वक्ता प्रोफेसर रंजय प्रताप सिंह जी को बहुत-बहुत साधुवाद।