Jannayak कर्पूरी जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम

कर्पूरी जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर विश्वविद्यालय एवं विभिन्न महाविद्यालयों में की कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय अतिथिशाला परिसर में कर्पूरी प्रतिमा स्थल पर मधेपुरा यूथ ऐसोसिएशन (माया) के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति डॉ. आरकेपी रमण एवं अन्य अतिथि और माया के अध्यक्ष राहुल यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के तत्वावधान में कर्पूरी जयंती का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, मधेपुरा कालेज, मधेपुरा में भी कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें उद्घाटन कर्ता बीएनएमयू के कुलपति डॉ. आरकेपी रमण, मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, सम्मानित अतिथि द्वय केपी कॉलेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान एवं उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार एवं संचालन छात्रावास अधीक्षक डॉ. अभय कुमार करेंगे।