BNMU राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई

*राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई*

बीएनएमयू के उपकुलसचिव (स्थापना) सह पूर्व जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) डॉ. सुधांशु शेखर ने संपूर्ण देशवासियों को को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा तथा उसकी बहाली में इसकी अहम भूमिका है। अतः हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम प्रेस-मीडिया की आजादी के महत्व के प्रति लोगों जागरूकता फैलाएं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने एवं उसका सम्मान करने का संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि बीएनएमयू की खबरों को सुदूर गांव-देहात तक पहुंचाने और इसे राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान दिलाने में प्रेस- मीडिया की महती भूमिका है। प्रेस-मीडिया के सहयोग से ही लाखों विद्यार्थियों तक नामांकन, परीक्षा आदि से संबंधित सूचनाएं पहुंचाना संभव हो पाता है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने जून 2017 में बीएनएमयू के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया और कुछ ही दिनों बाद अगस्त में उन्हें जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) की जिम्मेदारी मिल गई। तब से लेकर आजतक हमेशा उन्हें मीडियाकर्मियों का काफी सहयोग मिलता रहा है।

उन्होंने कहा है कि मीडियाकर्मियों के सहयोग से ही उनके जैसा एक साधारण नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर ने कोसी-सीमांचल के सात जिलों में फैले अविभाजित बीएनएमयू के पीआरओ की ज़िम्मेदारियों का निर्वहन कर सका। उन्होंने बीएनएमयू में जितने भी छोटे-बडे़ आयोजन किए और जो कुछ भी उपलब्धियां प्राप्त कीं, सबों का पूरा श्रेय यहां के मीडियाकर्मियों को जाता है।

उन्होंने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी मीडियाकर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और विशेष रूप से कोसी-सीमांचल के सभी मीडियाकर्मियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।