BNMU मधेपुरा कॉलेज का नैक मूल्यांकन पूरा

मधेपुरा कॉलेज का नैक मूल्यांकन पूरा
—-
मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा पीयर टीम ने द्वितीय चक्र के ग्रेडिंग से संबंधित मूल्यांकन कार्य पूरा किया। प्रतिवेदन भेजने के क्रम में आज दिनांक 13 दिसंबर को ऑनलाइन प्रतिवेदन भेजकर पियर टीम के सदस्य गण काफी खुश नजर आए अंत में उन्होंने एग्जिट मीटिंग किया। एग्जिट मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि एक एफिलिएटिड कॉलेज इतना बड़ा होगा यह कल्पना से बाहर की बात लग रही है।‌वहीं आश्चर्य हो रहा है कि बिना वेतन के 30 वर्षों से लोग कार्य कर रहे हैं। काश संपूर्ण शक्ति मुझ में रहती, तो मैं इस कॉलेज को सबसे अच्छा ग्रेड देता। फिर भी हम लोगों की शुभकामनाएं की महाविद्यालय को बेहतर ग्रेड मिलेगा।‌

उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी तपस्वी हैं। हमारी शुभकामनाएं है कि निकट भविष्य में आपको बेहतर फल मिले और यह महाविद्यालय अंगीभूत हो।

ऐसी जानकारी मिली है कि मूल्यांकन टीम ने विश्वविद्यालय तथा राज्य सरकार से यहां स्नातकोत्तर पढ़ाई के लिए अनुशंसा की है। साथ ही यहां छात्राओं के लिए कई हॉस्टल की जरूरत बताई है। टीम के सदस्यों ने कहा कि नई दिल्ली तथा रूसा को चाहिए कि एफिलिएटिड कॉलेज को भी अधिक से अधिक अनुदान दे। उन्होंने शिक्षकों को अपनी योग्यता एवं क्षमता को बढ़ाने के लिए पीएचडी डिग्री प्राप्त करने और शोध-आलेख एवं पुस्तक प्रकाशन पर ध्यान देने की जरूरत बताई। साथ स
ही ओरियंटेशन कोर्स एवं रिफ्रेशर कोर्स में भाग लेने की सलाह दी। टीम के चेयरपर्सन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी, अमरावती (महाराष्ट्र) से डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, इंदौर (मध्य प्रदेश) से डॉ. तरनजीत सूद शामिल थे।‌

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा की द्वितीय चक्र का नैक से संबंधित कार्य पूरा करने में उपस्थित सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का योगदान कभी महाविद्यालय भूल नहीं सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि नैक के आधार पर भी सरकार महाविद्यालय की सुधि लेगी, ताकि शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सुखे चेहरे जीवन के अंतिम क्षणों में भी हरे हो सके।

इसके पूर्व मूल्यांकन टीम के सभी सदस्यों ने सभी सेलों का निरीक्षण किया। सदस्यों ने शिक्षकों से भी मुलाकात की और महाविद्यालय की शैक्षणिक उन्नति में सहयोग का आश्वासन दिया। एग्जिट मीटिंग में प्रधानाचार्य डॉ. पूनम यादव ने टीम के सदस्यों को अंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। ग्रामीण अर्थशास्त्र की प्राध्यापिका डॉ. भारती ने सभी सदस्यों को राम-जानकी विवाह से संबंधित मिथिला पेंटिंग तथा उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी सदस्यों को अपनी पुस्तक गाँधी-विमर्श भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. सच्चिदानंद सचिव ने किया।राष्ट्रगान जन गण मन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सांसद (शाशि निकाय के अध्यक्ष सह) प्रतिनिधि विजेंद्र प्रसाद यादव, सचिव नंदकिशोर यादव दाता सदस्य सत्यनारायण यादव, शिक्षक प्रतिनिधि रत्नाकर भारती, उपप्राचार्य डॉ. भगवान कुमार कुमार मिश्र, एनसीसी के कैप्टन गौतम कुमार एंटी रैगिंग के सचिव विजेंद्र मेहता, वुमन एंपावरमेंट के सचिव डॉ. भारती, शिकायत निवारण शेल के सचिव मोहम्मद आरिफ, आंतरिक शिकायत सेल के सचिव चंद्रेश्वरी प्रसाद यादव, एल्यूमिनी एसोसिएशन के सचिव अमरेंद्र कुमार अमर, प्लेसमेंट सेल के सचिव मनोज झा, विकास समिति के सचिव ब्रजेश कुमार मंडल, स्वास्थ्य केंद्र के सचिव मनोज कुमार, योग सेल के प्रभारी विवेकानंद कुमार, क्रीडा़ पदाधिकारी रत्नाकर भारती, राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी मो. शोएब आलम एवं विजेंद्र यादव, अशरफी, सुनील योगी, पपपु सहाबुददीन आदि उपस्थित रहे।

https://youtu.be/96FBvSs38Bc