BNMU बीएनएमयू में 01 फरवरी, 2024 को सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता महामना भूपेन्द्र नारायण मंडल की 121 वीं जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा

भूपेंद्र नारायण मंडल जन्मोत्सव

बीएनएमयू में 01 फरवरी, 2024 (गुरुवार) को सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता महामना भूपेन्द्र नारायण मंडल की 121 वीं जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध इसके लिए एक ग्यारह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने समिति की अधिसूचना जारी कर दी है। उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि समिति में अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ. नवीन कुमार संयोजक एवं कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका को सदस्य-सचिव बनाया गया है। समिति में शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. आर. के. मल्लिक,विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. एम. आई. रहमान, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. नरेश कुमार, खेल निदेशक डॉ. अबुल फजल, उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के उपसचिवडॉ. शंकर कुमार मिश्र, विश्वविद्यालय संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा, सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. सज्जाद अख्तर एवं कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव सदस्य के रूप में शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इसके क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सभी विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर अपने विभाग / महाविद्यालय में भूपेन्द्र जयंती समारोह का आयोजन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है। पत्र में कहा गया है कि इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, परिचर्चा, संगोष्ठी, खेलकूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम से संबंधित प्रतिवेदन (फोटोग्राफ्स एवं अखबारों की कतरनें आदि सहित) 15 फरवरी, 2024 तक कुलसचिव कार्यालय में हस्तगत कराया जाए और उसकी साफ्ट कॉपी ई. मेल भेजा जाए।