BNMU बीएनएमयू का 33वां स्थापना दिवस 10 जनवरी, 2024 को

बीएनएमयू का 33वां स्थापना दिवस 10 जनवरी, 2024 को

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा का 33वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को मनाया जाएगा। उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस अवसर पर अपराह्न एक बजे से पुष्पांजलि एवं परिचर्चा आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना 10 जनवरी, 1992 को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सरकार द्वारा की गई थी और ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्कालीन प्रधानाचार्य प्रो. रमेंद्र कुमार यादव ‘रवि’ को संस्थापक कुलपति होने का गौरव प्राप्त हुआ था।‌

उन्होंने बताया कि स्थापना काल में इस विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र कोसी एवं सीमांचल का सात जिलों में फैला था। लेकिन 18 मार्च, 2018 से पूर्णियां विश्वविद्यालय अलग हो गया है। अब बीएनएमयू मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल तीन जिलों में फैला है।

उन्होंने बताया कि 20 सितंबर, 2023 को पच्चीसवें कुलपति प्रो. रामकिशोर प्रसाद रमण का तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा हुआ है। तदपरांत पूर्णियां विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव यहां के प्रभारी कुलपति हैं।

उन्होंने बताया कि बीएनएययू की प्रथम महिला प्रति कुलपति प्रो. आभा सिंह की सेवानिवृत्ति उपरांत 22 सितंबर, 2023 से प्रति कुलपति का पद रिक्त है। संप्रति डीएस कालेज, कटिहार के प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर कुशलतापूर्वक कुलसचिव की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।