Search
Close this search box.

BNMU मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केन्द्र की स्वीकृति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केन्द्र की स्वीकृति*

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा में मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठयक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। बिहार स्टेट बैकवर्ड क्लासेज फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर को पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है। उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि यह केंद्र उच्च शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति में पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की भागीदारी की वृद्धि के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसके तहत संबंधित प्रतियोगिता परीक्षाएं यथा-एनईटी, जीएटीई, जेआरएफ, पीएचडी, एम. फिल आदि की निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-2022 में कुल सात व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है। ये केंद्र विश्वविद्यालयों में संचालित होंगे। पटना में दो केंद्र और दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर एवं मधेपुरा में एक-एक केंद्र संचालित‌ किया जाएगा। केंद्रों के संचालन हेतु बीएनएमयू, मधेपुरा द्वारा लगभग 4000 वर्ग फीट, जिसमें दो कक्षाएं तथा दो कार्यालय हेतु कमरा उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान बदले हुए सामाजिक, तकनीकी एवं आर्थिक परिवेश में छात्र-छात्राओं को पूर्व से ही प्रतियोगी एवं अन्य रोजगारपरक परीक्षाओं हेतु तैयारी आवश्यक है। यद्यपि विभाग द्वारा इस हेतु मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कौशल विकास योजना चलायी जा रही है। वर्तमान तकनीकी परिवेश में ऑनलाईन वेब पोर्टल पर सभी प्रकार के
प्रतियोगी पाठ्यक्रमों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं के सरकारी एवं गैर-सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध है, जो निःशुल्क एवं बहुत ही कम शुल्क पर उपलब्ध है, का भी समेकित उपयोग छात्र-छात्राओं के द्वारा किया जाना चाहिए।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।