Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

BNMU मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष ने विद्यार्थियों से कक्षा में आने की

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में विगत दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विलम्ब से चल रहे शैक्षणिक सत्रों को नियमित करने, छात्र हित में उनके कक्षाओं के सुगम संचालन, पाठ्यक्रमों को पूरा करने, पीएच. डी. कोर्स वर्क 2020 को पूरा करने तथा कई अन्य परीक्षाओं का परीक्षाफल प्रकाशित करने एवं विभिन्न परीक्षाओं को आयोजित करने इत्यादि को निमित पूर्व में घोषित ग्रीष्मावकाश को रद्द कर दिया गया है। सभी शिक्षकों से यह अपेक्षा की गई है कि वे सभी वर्गों को संचालित करते हुए पाठ्यक्रमों को ससमय पूरा करने में सहयोग करें। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, छात्र कल्याण के पत्र के आलोक में सभी विभागों के अंतर्गत प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर नामांकित सभी छात्र-छात्राओं की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एम. आई. रहमान ने बताया कि विभाग में क्लास रूटीन के अनुसार वर्ग संचालन हो रहा है। वर्ग में सभी विद्यार्थियों की पच्चत्तर प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को यह निर्देश किया है कि प्रतिदिन प्रत्येक कार्य-दिवस पर वह वर्ग में उपस्थित रहें और अपने अध्यन में रुचि लें। शोधार्थियों को भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने वर्ग में उपस्थित रहें और अपने शोध कार्य में लगे रहें। क्लास रूटीन विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर लें।

उन्होंने बताया कि मनोविज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर की कक्षाएं सुबह साढ़े दस बजे से और कोर्स वर्क की कक्षाएं दोपहर दो बजे से संचालित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि विभाग विद्यार्थियों के हितों को लेकर चिंतित है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शोध को लेकर सजग है। उन्होंने अभिवावकों से भी अनुरोध किया है कि वह अपने-अपने बच्चों को भी विभाग में आने के लिए प्रेरित करें और विभाग को अच्छी पढ़ाई प्रदान करने में भी सहयोग करें।