Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

BNMU बीएनएमवी कॉलेज बना विजेता

*बीएनएमवी कॉलेज बना विजेता*

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा ने महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्गों का खिताब अपने नाम कर लिया।‌

गुरुवार को महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में बीएनएमवी कॉलेज की महिला टीम ने पार्वती विज्ञान महाविद्यालय को 7-2 से पराजित किया। इसमें पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा द्वितीय एवं टीपी कॉलेज, मधेपुरा तृतीय और रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा की टीम चतुर्थ स्थान पर रही।

पुरुष वर्ग में रोमांचक मुकाबला में बी एन एम वी कॉलेज, मधेपुरा ने एमएलटी कॉलेज, सहरसा को पराजित किया। इसमें टीपी कॉलेज, मधेपुरा तृतीय स्थान पर रहा।

खेल के दौरान खो-खो संघ के सचिव बालकृष्ण कुमार ने रेफरी और सुमन कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभाई। एंपायर की भूमिका में सोनू कुमार (सहरसा), सद्दाम कुमार (सहरसा), राहुल कुमार (मधेपुरा) एवं रंजीत कुमार (मधेपुरा) थे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. नवीन कुमार सिंह, सीनेटर डॉ. अरविंद कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. पी. एन. पीयूष, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम, क्रीड़ा सचिव डॉ. अबुल फजल, डॉ. शंकर कुमार मिश्र, डॉ. सुधांशु शेखर,डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ नारायण कुमार, डॉ
जयप्रकाश भगत, डॉ. कमलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, डॉ. हरीश खंडेलवाल, डॉ शंभू राम, डॉ. कुमारेश्वर, प्रेम कुमार, मनीष कुमार, प्रभात कुमार, रामनारायण,
मुकेश कुमार दास, चंद्रशेखर अधिकारी, नंदन भारती, प्रिय रंजन, भानु कुमार आदि उपस्थित थे।

खेल का है जीवन में महत्व

प्रधानाचार्य डॉ. नवीन कुमार सिंह ने कहा कि खेल में भाग लेना महत्वपूर्ण है। हार-जीत की चिंता किए बिना हमें खेल में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहिए। पराजित होने से निराश होने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि और मेहनत करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में विपक्षी भी शत्रु नहीं होता है।

खेल सचिव डॉ. अबुल फजल ने कहा कि खेल में अनुशासन जरूरी है।

उप सचिव डॉ. शंकर मिश्रा ने कहा कि खो-खो एक ग्रामीण खेल है। इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं होता है।