Search
Close this search box.

BNMU न्यू इंडिया @75 के प्रतिभागियों के बीच प्रमाण-पत्र वितरित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*प्रमाण-पत्र वितरित*

न्यू इंडिया एट द रेट आफ 75 कैंपेन में शामिल ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रतिभागियों के बीच प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
प्रथम चरण (अगस्त) में शार्ट वीडियो प्रतियोगिता और द्वितीय चरण (अक्टूबर) में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हो चुकी है।

इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि यह प्रतियोगिता आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में एड्स के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इसमें महाविद्यालय की भागीदारी काफी सराहनीय रही।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण (अगस्त) में शार्ट वीडियो प्रतियोगिता और द्वितीय चरण (अक्टूबर) में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हो चुकी है। तृतीय चरण (दिसंबर) में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार दिया जा चुका है। साथ ही सभी प्रतिभागियों के लिए प्रमाण- पत्र उपलब्ध कराया गया है।

इस अवसर पर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार, ओम शिव रितेश झा, ब्यूटी कुमारी, आयशा, सोनम कुमारी, बबली कुमारी, ममता, पूर्णिमा कुमारी, आशीष कुमार, अजीत कुमार, बबलू कुमार, रजनीश कुमार, शिवानी कुमारी, प्रियदर्शनी कुमारी, सोनम कुमारी, अनुपम अनुराग, रौनक कुमारी, बबली कुमारी, ज्योति कुमारी, शिवानी कुमारी, शबनम कुमारी, अर्जुन कुमार, अर्जित कुमार, रूचि कुमारी, रेणु कुमारी, रौनक कुमारी, राकेश रौशन, कुमारी आरती, सुधांशु कुमार पिंटू, बबली कुमारी, शमा प्रवीण, रजनीश कुमार रंजन आदि उपस्थित थे।

READ MORE

नव नालंदा महाविहार, नालंदा (सम विश्वविद्यालय, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ऐट होम रिसेप्शन में आमंत्रित किया गया है।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

नव नालंदा महाविहार, नालंदा (सम विश्वविद्यालय, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ऐट होम रिसेप्शन में आमंत्रित किया गया है।