Search
Close this search box.

Bihar शिक्षक भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण में चयनित शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिक्षक भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण में चयनित शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुआ। पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस समारोह में कुल 96 हजार 823 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। प्रथम चरण में 2 नवंबर, 2023 को 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की बहाली की गई थी, अर्थात् पिछले 70 दिनों में कुल 2 लाख 16 हजार 359 शिक्षकों की बहाली की गई है। ये अपने आप में अभूतपूर्व है।

अब तक 3 लाख 63 हजार लोगों की बहाली हो चुकी है। शिक्षा विभाग के अलावा दूसरे विभागों में भी बहाली हुई है। अब तक 5 लाख युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। हमलोगों ने सात निश्चय-2 में भी 20 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने (10 लाख नौकरी एवं 10 लाख लोगों को रोजगार) देने का लक्ष्य रखा था। इसपर तेजी से काम हो रहा है तथा शीघ्र ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।

सभी नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं। मेरा विश्वास है कि आप सभी पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

फेसबुक वॉल से साभार

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा