Tag: कुलपति

BNMU *प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संभाला संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति की कमान।
Uncategorized

BNMU *प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संभाला संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति की कमान।

प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संभाला संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति की कमान। ● कार्यालयीय दैनिक कार्यों में अब आपस में हम सभी संस्कृत में ही बातचीत करेंगे। इससे धीरे धीरे सभी में सहजता आ जायेगी और एक नई शुरुआत होगी, बोले कुलपति। ● अमूमन अशुद्ध बोलने के भय से ही हमलोग संस्कृत कम बोलना चाहते हैं। इससे शास्त्र व संस्कृति दोनों का क्षय होता है। इसलिए बेहतर होगा धीरे-धीरे ही सही, संस्कृत में बोल-चाल को बढ़ावा दें। तभी शास्त्र बचेगा और पांडित्य भी। ●नौ माह में तो नई सृष्टि हो जाती है। ऐसे में प्रयास करने से सभी को संस्कृत भाषा का ज्ञान क्यों नहीं हो सकता है?* ● काशी व मिथिला की वैदुष्य परम्परा में हैं काफी साम्यताएं, हम सौभाग्यशाली हैं कि काशी से आकर मिथिला की पवित्र धरती पर कार्य करने का मौका मिला है। ●कासिंदसंवि दरभंगा:- कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्...
BNMU *भूपेंद्र नारायण मंडल जन्मोत्सव का आयोजन।*  भूपेन्द्र नारायण मंडल अपने आपमें एक संस्था थे : कुलपति
Uncategorized

BNMU *भूपेंद्र नारायण मंडल जन्मोत्सव का आयोजन।* भूपेन्द्र नारायण मंडल अपने आपमें एक संस्था थे : कुलपति

*भूपेंद्र नारायण मंडल जन्मोत्सव का आयोजन।* भूपेन्द्र नारायण मंडल अपने आपमें एक संस्था थे : कुलपति ------ महामना भूपेंद्र नारायण मंडल अपने आपमें एक संस्था थे।‌ उनके विचारों एवं कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह बात बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कही। वे गुरुवार को भूपेंद्र नारायण मंडल जन्मोत्सव समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक परिसर अवस्थित दीक्षा स्थल पर किया गया। कुलपति ने कहा कि मधेपुरा समाजवाद एवं सामाजिक न्याय का की धरती है। उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें इस महान धरती पर महामना भूपेंद्र नारायण मंडल के नाम पर विश्वविद्यालय की सेवा का अवसर मिला है। इसके लिए वे महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं। कुलपति ने कहा कि वे सभी कार्य नियम-प...
BNMU पूर्व कुलपति ने की नवनियुक्त कुलपति से शिष्टाचार भेंट।
Uncategorized

BNMU पूर्व कुलपति ने की नवनियुक्त कुलपति से शिष्टाचार भेंट।

शिष्टाचार भेंट पूर्व कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमण ने मंगलवार को नवनियुक्त कुलपति प्रो. बी. एस. झा से शिष्टाचार भेंट की। पूर्व कुलपति ने नवनियुक्त कुलपति को बधाई दी। दोनों ने विश्वविद्यालय के समग्र शैक्षणिक उन्नयन हेतु विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे।...
BNMU अनुदानित महाविद्यालय प्रधानाचार्य संघ ने किया नवनियुक्त कुलपति का स्वागत।
Uncategorized

BNMU अनुदानित महाविद्यालय प्रधानाचार्य संघ ने किया नवनियुक्त कुलपति का स्वागत।

BNMU अनुदानित महाविद्यालय प्रधानाचार्य संघ ने किया नवनियुक्त कुलपति का स्वागत। अनुदानित महाविद्यालय प्रधानाचार्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार एवं महासचिव डॉ. माधवेंद्र झा ने नवनियुक्त कुलपति का स्वागत किया। इस अवसर पर मधेपुरा महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. पुनम कुमारी, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे। https://youtu.be/CvR7D46WSB4?si=i8OHqaPrS88XSAMA  ...
BNMU कुलपति की अध्यक्षता में 30 जनवरी, 2024  को होगी दो महत्वपूर्ण बैठकें।
Uncategorized

BNMU कुलपति की अध्यक्षता में 30 जनवरी, 2024 को होगी दो महत्वपूर्ण बैठकें।

*बैठक मंगलवार को* बीएनएमयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में 30 जनवरी, 2024 (मंगलवार) को दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित हैं। पहली बैठक पूर्वाह्न 11:45 बजे से सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक होगी। तदुपरांत अपराह्न 02:30 बजे से सभी संकायाध्यक्षों एवं विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की बैठक होगी। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि दोनों बैठकें प्रशासनिक परिसर अवस्थित केन्द्रीय पुस्तकालय सभागार में होगी। दोनों बैठकों में डीएसडब्ल्यू, परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव, नोडल पदाधिकारी एवं उपकुलसचिव (स्थापना) भी उपस्थित रहेंगे।...
BNMU कुलपति की पूर्वानुमति जरूरी।
Uncategorized

BNMU कुलपति की पूर्वानुमति जरूरी।

कुलपति की पूर्वानुमति जरूरी  भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा क्षेत्रान्तर्गत सभी संकायाध्यक्ष, स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्य, प्रभारी प्रधानाचार्य, पदाधिकारी, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी को निदेशित किया जाता है कि माननीय कुलपति महोदय से पूर्वानुमति प्राप्त किए बगैर कोई भी पत्र राज्यपाल सचिवालय, बिहार/राज्य सरकार, बिहार एवं अन्य किसी भी संस्थान में प्रेषित नहीं किया जाए।...
BNMU नवनियुक्त कुलपति का स्वागत।
Uncategorized

BNMU नवनियुक्त कुलपति का स्वागत।

नवनियुक्त कुलपति का स्वागत  बीएनएमयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. बी. एस. झा के योगदान से विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है। शनिवार को विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने कुलपति से कार्यालय में आकर शिष्टाचार मुलाकात की।‌ इनमें ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार, रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सिन्हा, मधेपुरा महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार, यूभीके कॉलेज, कड़ामा के प्रधानाचार्य डॉ. माधवेंद्र झा, एसपीएम लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यजीत यादव, के. पी. कॉलेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान आदि प्रमुख हैं।...
BNMU कुलपति महोदय से पूर्वानुमति प्राप्त किए बगैर कोई भी पत्र राज्यपाल सचिवालय, बिहार/ राज्य सरकार, बिहार एवं अन्य किसी भी संस्थान में प्रेषित नहीं किया जाए।
Uncategorized

BNMU कुलपति महोदय से पूर्वानुमति प्राप्त किए बगैर कोई भी पत्र राज्यपाल सचिवालय, बिहार/ राज्य सरकार, बिहार एवं अन्य किसी भी संस्थान में प्रेषित नहीं किया जाए।

कुलपति महोदय से पूर्वानुमति प्राप्त किए बगैर कोई भी पत्र राज्यपाल सचिवालय, बिहार/ राज्य सरकार, बिहार एवं अन्य किसी भी संस्थान में प्रेषित नहीं किया जाए। भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा क्षेत्रान्तर्गत सभी संकायाध्यक्ष / स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष / प्रधानाचार्य /प्रभारी प्रधानाचार्य/पदाधिकारी/ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी को निदेशित किया जाता है कि माननीय कुलपति महोदय से पूर्वानुमति प्राप्त किए बगैर कोई भी पत्र राज्यपाल सचिवालय, बिहार/ राज्य सरकार, बिहार एवं अन्य किसी भी संस्थान में प्रेषित नहीं किया जाए।...
BNMU कुलपति ने किया निरीक्षण।
Uncategorized

BNMU कुलपति ने किया निरीक्षण।

कुलपति ने किया निरीक्षण नवनियुक्त कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने शनिवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निदेशित किया कि वे सससय कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। कुलपति ने सभी कार्यालयों सहित पूरे परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया। कैम्पस में तंबाकू फ्री कैम्पस का बोर्ड लगाने के भी निदेश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार, कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर एवं कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव भी उपस्थित थे। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति के औचक निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि बी. एड. विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार अनाधिकृत रूप से कर्तव्यावकाश का आवेदन देकर गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित रहे। अत...
BNMU बीएनएमयू की सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य : कुलपति
Uncategorized

BNMU बीएनएमयू की सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य : कुलपति

*कुलपति ने किया गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन।* ------ 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी, 2024 (शुक्रवार) को कुलपति प्रोफेसर डॉ. विमलेन्दु शेखर झा ने 10:05 बजे कुलपति आवासीय कार्यालय परिसर में तथा पू. 10:30 बजे दीक्षा स्थल (प्रशासनिक परिसर) पर झंडोत्तोलन किया। कुलपति ने कहा कि हमें लंबे जद्दोजहद के बाद 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली। लेकिन उस समय भी सांकेतिक रूप से सत्ता वायसराय के हाथ में थी। हम विधिवत 26 जनवरी, 1950 को प्रभुसत्ता संपन्न गणतंत्र बने।   कुलपति ने कहा कि मधेपुरा समाजवाद एवं सामाजिक न्याय का की धरती है। यहां तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने 1992 में महान समाजवादी विचारक महामना भूपेंद्र नारायण मंडल के नाम विश्वविद्यालय स्थापित कर एक अत्यंत ही सराहनीय कार्य किया। इसके निर्माण में संस्थापक कुलपति प्रो. रमेंद्र कुमार यादव 'रवि' और अन्य महानुभावों ...