BNMU कुलपति ने किया निरीक्षण।

कुलपति ने किया निरीक्षण

नवनियुक्त कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने शनिवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निदेशित किया कि वे सससय कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

कुलपति ने सभी कार्यालयों सहित पूरे परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया। कैम्पस में तंबाकू फ्री कैम्पस का बोर्ड लगाने के भी निदेश दिए।

औचक निरीक्षण के दौरान डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार, कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर एवं कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव भी उपस्थित थे।

उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति के औचक निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि बी. एड. विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार अनाधिकृत रूप से कर्तव्यावकाश का आवेदन देकर गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित रहे। अतः कुलपति के आदेशानुसार उनसे कारण पृच्छा की गई है।