*एकता मार्च पदयात्रा 25 नवंबर को*
माय भारत के तत्वावधान में 25 नवंबर, 2025 (मंगलवार) को सुबह आठ बजे से एकता मार्च पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का सक्रिय सहयोग रहेगा।
माय भारत की उपनिदेशक हुस्न जहां एवं एनएसएस के कार्यालय समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि मंगलवार की यात्रा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा से शुरू होकर दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल होते हुए शैक्षणिक परिसर तक जाएगी।













